Badaun Urs Mela: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ननाखेड़ा में आयोजित उर्स मेले के दौरान मंगलवार रात पुलिसकर्मियों पर हिंसक हमला हो गया। शांति व्यवस्था में तैनात कांस्टेबल नवनीत वर्मा और लक्ष्मण सिंह पर भीड़ ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे कांस्टेबल नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर वार कर नाक फोड़ दी गई। घटना की सूचना मिलते ही Badaun पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और अब तक नौ नामजद व कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
महिलाओं की शिकायत के बाद बवाल
मंगलवार रात करीब 2:10 बजे ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल नवनीत वर्मा और लक्ष्मण सिंह को भीड़ में मौजूद कुछ महिलाओं ने इशारा कर बताया कि दो युवक अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं। जब दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवकों से पूछताछ करने लगे, तभी माहौल बिगड़ गया। आरोप है कि युवक आजम और जुबैर ने चिल्लाकर कहा—”जीजा गुड्डू, सालों को मारो”, और इसी के बाद अचानक आधा दर्जन से अधिक लोग भीड़ से निकलकर लाठी-डंडों से हमला करने लगे।
कांस्टेबल नवनीत की नाक फूटी, साथी ने बचाया
हमले में कांस्टेबल नवनीत वर्मा के सिर पर डंडे से जोरदार वार हुआ, जिससे उनकी नाक फट गई और वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। साथी पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह ने तत्परता दिखाते हुए Badaun पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल नवनीत को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
नामजदों की तलाश में छापेमारी
कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव ननाखेड़ा के गुड्डू, पप्पू, मुगले, मंगल खां, आसमी, याद मोहम्मद और आसिफ समेत नौ लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों को भी एफआईआर में शामिल किया गया है। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय का माहौल है, जबकि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।