Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Baghpat: मासूम के चुप नहीं होने पर मां ने उठाया खौफनाक कदम, चलती

Baghpat: मासूम के चुप नहीं होने पर मां ने उठाया खौफनाक कदम, चलती कार के आगे दो साल के बच्चे को फेंका

उत्तर प्रदेश: बागपत से हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. एक मासूम बच्चे को चलती कार के आगे फेंका जाता है. जिसके बाद उस मानसून की मौके पर दर्दनाक मौत हो जाती है.दरअसल ये मामला बागपत के कोतवाली इलाके का है.

यहां एक महिला ने अपने दो साल के मासूम बच्चे को चलती कार के सामने फेंक दिया. जिसके बाद मासूम बच्चे का सिर सड़क पर जा टकराया और कार की टक्कर से मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला बच्चे की सौतेली मां थी.

जानकारी के मुताबिक, दो साल का मासूम बच्चा किसी बात को लेकर रो रहा था. बच्चा जब चुप नहीं हुआ तो उसकी सौतेली मां ने एक भयावह घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. महिला ने बागपत कोतवाली पुलिस के दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर इस घटना को अंजाम दिया. महिला ने दो साल के मासूम को मौत के घाट उतार दिया.

सौतेली मां ने उठाया खौफनाक कदम

शामली जिले के लीलौन खेड़ी निवासी सीता आज सुबह घर में झगड़ा कर डेढ़ साल के बच्चे और पांच साल की बेटी को ट्रेन से बागपत ले गई. वह काफी देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर राष्ट्र वंदना चौक से लेकर बड़ौत की तरफ घूमती रहीं थी. फिर महिला ने डेढ़ साल के बच्चे को बेरहमी से सड़क पर पटक दिया.

बच्चे को बेरहमी से सड़क पर पटका

उसी समय सामने से ईको कार आ गई और बच्चे का सिर सड़क पर जा लगा और गाड़ी से बच्चे को जोरदार टक्कर लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस उस बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंच गई. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह दोनों बच्चों की सौतेली मां है. इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिवार वालों को दे दी.

ये भी पढ़ें – POCSO Court ने 20 दिन में रेपिस्ट को सुनाई ‘Till The Death’ की सजा, भावुक पिता की आंखों से छलके आंसू

Exit mobile version