गाडी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में ससुराल में आए एक युवक को दर्जनों दबंगो ने बेरहमी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा गया। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है| फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है।
यह मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है। जहां पाबला बेगमाबाद गांव के रहने वाले महेश ओर रोहित उर्फ़ खली के बीच दो दिन पहले गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। उस समय तो लोगों ने बीच बचाव करा दिया था, लेकिन उसके बाद रात को अपनी ससुराल में आए गाजियाबाद के रहने वाले रोहित के जीजा अंकित को महेश पक्ष के लोगों ने घेर लिया और लाठी डंडो से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे वहीं पर छोड़कर फरार हो गए थे।
इसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया| पीड़ितों ने गांव के महेश समेत दर्जनों लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है| वहीं पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों महेश, डोली और बबलू निवासी पाबला बेगमबाद को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से दो डंडे ओर एक लोहे की रॉड बरामद की है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।