Baharaich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक अभी भी जारी है। प्रशासन ने कई भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन उनका लीडर, जिसे लंगड़ा भेड़िया कहा जा रहा है, अब भी पकड़ से बाहर है।
जानकारी के अनुसार, उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद से लंगड़ा भेड़िया बेहद आक्रामक हो गया है। गुरुवार रात को इस आदमखोर भेड़िये ने बहराइच में दो महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कि अब वह खून का आदी हो चुका है।
लंगड़े भेड़िया का दो महिलाओं पर जानलेवा हमला
पहला हमला बहराइच के महसी थाने के अंतर्गत नसीरपुर गांव में हुआ, जहां 28 वर्षीय गुड़िया नाम की महिला अपने कमरे में बेटी को सुला रही थी, तभी भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया। उसके गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। परिवार के अनुसार, बारिश के कारण वे छत पर नहीं सोए थे, जबकि महिला अंदर बेटी के साथ थी।
घर का दरवाजा नहीं था, जिससे भेड़िया अंदर घुस आया। गुड़िया को इलाज के लिए बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पति ने बताया कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से भेड़िये को भागते हुए देखा।
ये भी पढ़ें : Health Tips : खाली पेट गलती से भी न खाएं ये फल, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने..
दूसरा हमला महसी के सम्मनपुरवा गांव में हुआ, जब 45 वर्षीय मुकिमुन नाम की महिला सुबह 3 बजे शौच के लिए बाहर निकली थी। बिजली नहीं थी और अंधेरा था, तभी भेड़िये ने पीछे से हमला किया। उसके कंधे और सिर पर गहरे जख्म हैं। उसे भी इलाज के लिए बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।