Bahraich shooter: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमले ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी जोड़ा गया है, जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। पोस्ट के अनुसार, सलमान खान द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के “भाई” को नुकसान पहुंचाने के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया।
यूपी के Bahraich से जुड़े शूटर
मुंबई में बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले दो शूटर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपी धर्मराज कश्यप और फरार आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा, दोनों पड़ोसी हैं और गंडारा गांव से ताल्लुक रखते हैं। दोनों की उम्र 18 से 19 साल के बीच है और वे पुणे में कबाड़ के काम से जुड़े थे। Bahraich पुलिस ने धर्मराज को पकड़ने में सफलता पाई है जबकि शिवा अब भी फरार है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि बहराइच में इन दोनों युवकों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड अभी तक सामने नहीं आया है।
बहकावे में आए दोनों युवक
धर्मराज और शिवा, दोनों ही सामान्य परिवारों से हैं। शिवा के पिता का कहना है कि उनका बेटा छह साल पहले मुंबई गया था और उसे किसी ने बहका दिया। धर्मराज की मां ने बताया कि वह दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन मुंबई कैसे पहुंचा, उन्हें नहीं पता। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होकर अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे, और इसी के चलते उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर हमला किया।
सलमान खान पर लगे गंभीर आरोप, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
जेल में हुई मुलाकात?
सूत्रों की मानें, तो दोनों आरोपियों ने पंजाब की जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य से मुलाकात की थी। इस हमले के पीछे शूटरों का उद्देश्य गैंग में अपना नाम कमाना और अपराध की दुनिया में दहशत फैलाना था। Bahraich पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपी शिवा की तलाश में जुटी हुई है।
सवालों के घेरे में सलमान खान और दाऊद इब्राहिम का नाम
लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी ने इस केस को और उलझा दिया है। इसमें बाबा सिद्दीकी के दाऊद गैंग और अनुज थापन से जुड़े होने का भी दावा किया गया है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।