Bahraich Violence: करंट दिया और फिर प्लास से खीचे नाखून, राम गोपाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उड़ाए होश

राम गोपाल मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम किया गया, और रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गोली मारने से पहले उनके साथ बर्बरता की गई थी।

Bahraich Violence

Bahraich Violence: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना (Bahraich Violence) ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है। इसी बीच, राम गोपाल मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम किया गया, और रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गोली मारने से पहले उनके साथ बर्बरता की गई थी।

NH-28 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन दोस्तों को मारी टक्कर, तीनों की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने प्लास का इस्तेमाल करके राम गोपाल की उंगलियों से नाखून खींचे और उसे बिजली के करंट के कई झटके दिए। जिसके कारण उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से हुई। फिर भी, आरोपियों ने बंदूक से फायरिंग कर उसकी बॉडी में 35 गोलियां उतार दीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सभी के लिए हैरान करने वाली है।

35 गोलियों से छल्ली हुआ था मृतक का शरीर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राम गोपाल मिश्र के शरीर में 35 गोलियों मारी गई थी। मामले पर पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट से ही पता लगता है कि मारने से पहले राम गोपाल को काफी टॉर्चर किया गया था। गोलिया मारने से पहले उसके शरीर को तेज करंट के झटके दिए गए और प्लास से उसके नाखून उखाड़े गए।

इतना ही नहीं इसके बाद धारदार हथियार के जरिए उसकी बॉडी पर कई बार हमला भी किया गया था। मृतक के सिर और शरीर के कई दूसरे हिस्सों में तेज धारदार हथियार के कई निशान पाए गए हैं। मृतक की आंखों के करीब भी किसी तेज हथियार के निशान मिले हैं।

Exit mobile version