बहराइच पहुंचा योगी सरकार का सिंघम, पिस्टल देख भागने लगे उपद्रवी

Bahraich Violence

Bahraich Violence

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जमकर हिंसा हो रही है। भीड़ लगातार आगजनी और तोड़फोड़ कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंच गए हैं। इसी बीच अमिताश यश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर घूम रहे हैं। बता दें, पुलिस ने अब तक 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। वहीं सीएम योगी ने हिंसा को लेकर सख्त निर्देश दिए कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि, बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में सोमवार सुबह एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। इसके बाद एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। सिर्फ इतना ही नहीं ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है और  पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

Shamli News : शामली में ट्यूबवेल के कमरे पर लगे ऑस्ट्रेलिया के बने झंडे से मचा विवाद, एलआईयू ने शुरू की जांच

भीड़ ने दुकानों और वाहनों में लगाई आग

बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ADG और STF चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने का आदेश दिया। एडीजी के साथ गृह सचिव संजीव गुप्ता को भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी ने मामले की रिपोर्ट शाम तक मांगी है। वहीं बहराइच में दंगा जारी है। महसी इलाके में आधा दर्जन घरों में दुकानों और वाहनों में भी आग लगा दी है।

CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

बहराइच घटना मामले में सीएम योगी ने खुद कमान संभाल ली है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने बहराइच पर रिपोर्ट मांगी है। बहराइच पर रिपोर्ट शाम तक CM के पास पहुंच जाएगी। अगर वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए तो DGP और सीएस मौके का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम ने जिलाधिकारी से भी बात की है।

Salman Khan की सुरक्षा को लेकर उठाए अहम कदम, परिवार ने लिया बड़ा फैसला

Exit mobile version