Ballia में पशु चिकित्सालय कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों में मातम और जांच में जुटी पुलिस

बलिया जिले के सिकंदरपुर में राजकीय पशु चिकित्सालय के पशुपालक सतीश राम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता मिला। घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।

Ballia

Ballia News:: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दर्दनाक खबर ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रवार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में तैनात पशुपालक सतीश राम (50 वर्ष) का शव शुक्रवार सुबह कार्यालय कक्ष में पंखे से लटका मिला। मृतक अस्पताल परिसर में बने आवास में अपने परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह सामान्य रूप से सोने गए थे, लेकिन अगली सुबह उनका शव फंदे से लटका पाया गया। यह दृश्य देखकर परिवारजन और अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संदिग्ध हालात में मिली मौत

डोमनपुरा मोहल्ला निवासी सतीश राम पिछले तीन वर्षों से रुद्रवार पशु चिकित्सालय में कार्यरत थे। गुरुवार रात वह रोज की तरह भोजन के बाद चारपाई पर सोने चले गए थे। सुबह जब उनकी पत्नी इंदु देवी ने देखा कि वह बिस्तर पर नहीं हैं, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद कार्यालय कक्ष में उनका शव रस्सी से पंखे के सहारे लटकता पाया गया। यह नजारा देखकर परिजनों की चीख-पुकार मच गई और आस-पास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

परिजनों का कोहराम

मृतक के परिवार में पत्नी इंदु देवी के अलावा तीन बेटियां—अमृता (22), गोल्डी (20), संध्या (18) और दो बेटे—कृष्णा (15) तथा अरुण (9) हैं। पिता की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि सतीश रात तक बिल्कुल सामान्य थे और उनके इस कदम की किसी को कल्पना भी नहीं थी। अस्पताल परिसर का माहौल भी गमगीन हो गया है।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही Ballia प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर प्रवीण सिंह पुलिस टीम Ballia के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी अनिल राय ने बताया कि सतीश शराब पीने के आदी थे और अक्सर इसी वजह से परिजनों से विवाद होता था। पुलिस ने पंचनामा भर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

Janmashtami पूजा में जपे कृष्ण जी के 108 नाम, पाए मन की शांति ,घर में सकारात्मक ऊर्जा,जीवन में सुख-समृद्धि

Exit mobile version