Ballia murder case: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बेलथरारोड में राहुल यादव उर्फ आयुष की सनसनीखेज हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। इस घटना ने तब और तूल पकड़ लिया जब मृतक की बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में युवती ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो वह खुद उन्हें गोली मार देगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोजर मॉडल’ पर भी सवाल उठाते हुए मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। हालांकि पुलिस ने अब तक एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य हमलावर अब भी फरार हैं, जिससे परिजनों में भारी आक्रोश है।
Scenes coming from Ballia where Yogi govt has failed to maintain the law and order!
Young hindu boy Ayush Yadav has been killed in Yogi raj And Police have CCTV footage still no arrest has been made yet 💔 https://t.co/c04z2fgoKv pic.twitter.com/V03uIVo8Gr
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) December 18, 2025
घटना का विवरण और पुलिस कार्रवाई
बीते शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने राहुल यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी पहले दोस्त थे, लेकिन हाल ही में उनके बीच किसी विवाद के कारण यह वारदात हुई।
बलिया पुलिस ने चर्चित राहुल यादव हत्याकांड की हत्या का किया खुलासा। हत्या की घटना में शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पिछली 13 तारीख को राहुल यादव को मारी गई थी गोली, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी मौत।@Uppolice @balliapolice pic.twitter.com/zpeBLsIhDC
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) December 18, 2025
अब तक की प्रगति:
गिरफ्तारी: पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों (प्रतिभा वर्मा, अभिषेक, विनोद, सर्वजीत, मोहम्मद फैज और अयान) को गिरफ्तार किया है।
फरार आरोपी: मुख्य अभियुक्त राबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित सिंह और राज वर्मा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
पुलिस की रणनीति: फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 विशेष टीमें गठित की गई हैं जो लगातार दबिश दे रही हैं।
प्रशासन का पक्ष
Ballia के पुलिस अधीक्षक (SP) ओमवीर सिंह ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि कानून अपना काम कर रहा है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और पुलिस वायरल वीडियो पर भी नजर रख रही है ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।










