Ballia Crime : उत्तर प्रदेश के बलिया में चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन भाइयों समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही कोर्ट ने सभी अपराधियों पर 18,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पांचों अपराधियों ने साल 2015 में इस अपराध को अंजाम दिया था.
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि अपर जिला जज राम कृपाल ने शनिवार को रमेश यादव, जनार्दन यादव, सुरेश यादव, अनिल यादव और रामविलास को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस हत्या के बाद राजेश यादव की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली में सीआरपीएफ स्कूल के पास ब्लास्ट, इलाके में अफरा-तफरी
बता दें कि इसी साल मई में बलिया जिले में 24 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। जब यह सनसनीखेज घटना सामने आई तो पुलिस हरकत में आई और सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने मृतक की पहचान बृजेश सिंह के रूप में की। खजूरी इलाके में उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया था कि कुछ आरोपियों ने बृजेश सिंह की जमकर पिटाई की थी, जिसमें उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। उसके सिर से काफी खून भी बह गया था।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र बीजेपी ने उतारे अपने उम्मीदवार… 99 सीटों पर होगा वॉर
इसके बाद उसके परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित के भाई नीतीश ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का आरोपियों से विवाद हुआ था। नीतीश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।