सपा सांसद का ‘खूनी’ एलान: “पहले मारेंगे, फिर जेल जाएंगे!” – आजम खान पर भेदभाव देख भड़के Sanatan Pandey

बलिया सांसद सनातन पांडेय ने 'पहले मारेंगे, फिर जेल जाएंगे' जैसा विवादित बयान देकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने एसआईआर और आजम खान के मुद्दे पर केंद्र-राज्य सरकारों पर हमला बोला, और 2027 में 'अलोकतांत्रिक चुनाव' न सहने की चेतावनी दी।

Sanatan Pandey

Sanatan Pandey controversial statement: समाजवादी पार्टी (सपा) के बलिया से सांसद सनातन पांडेय ने एक विवादित बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जरूरत पड़ी तो पहले मारेंगे, फिर जेल जाने का काम करेंगे। यह बयान उन्होंने डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया, जहां उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों पर जमकर हमला बोला। सांसद पांडेय ने ‘एसआईआर’ (SIR) को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और कहा कि लाखों सपा कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने दिल्ली बम कांड और आजम खान को जेल भेजे जाने के मुद्दे पर भी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए।

पांडेय ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी ‘बुजदिलों की पार्टी नहीं है’ और 2027 में किसी भी ‘अलोकतांत्रिक चुनाव’ को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसके लिए पार्टी सड़क पर भी उतरेगी।

बलिया सांसद सनातन पांडेय का विवादित बयान: ‘पहले मारेंगे, फिर जेल जाएंगे’

उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद Sanatan Pandey ने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर हमला बोलते हुए एक सनसनीखेज और विवादित बयान दिया है। पांडेय ने कहा कि “लाखों कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं। जरूरत पड़ी तो पहले मारेंगे, फिर जेल जाने का काम करेंगे।” सांसद का यह बयान मुख्य रूप से कथित ‘एसआईआर’ (SIR) और 2027 के चुनाव की तैयारियों को लेकर आया है, जिसमें उन्होंने किसी भी ‘अलोकतांत्रिक चुनाव’ को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है।

एसआईआर और आजम खान के मुद्दे पर सरकार पर हमला

डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत में, सांसद सनातन पांडेय ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी:

  • ‘एसआईआर’ को लोकतंत्र का खतरा: उन्होंने एसआईआर को ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा’ बताते हुए मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाए। पांडेय ने कहा कि अगर सरकार में मानवता है, तो पूरे देश का लोकसभा चुनाव भंग करके एसआईआर लागू करना चाहिए और उसके बाद चुनाव कराना चाहिए।

  • आरडीएक्स और इस्तीफे की मांग: सांसद ने दिल्ली और हरियाणा में भाजपा सरकार होने के बावजूद भारी मात्रा में आरडीएक्स (RDX) मिलने को केंद्र की नाकामी बताया। उन्होंने इस मुद्दे पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफे की मांग की।

  • आजम खान पर भेदभाव का आरोप: सपा नेता आजम खान को तीसरी बार जेल भेजे जाने पर पांडेय ने योगी सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने तर्क दिया कि भाजपा का एक सांसद दो जगह वोट डालता है, फिर भी जेल नहीं जाता, जबकि आजम खान समाजवादी हैं इसलिए उन्हें दो आधार-पैन कार्ड के नाम पर जेल भेजा जा रहा है।

2027 के चुनाव को लेकर दी चेतावनी

सांसद Sanatan Pandeyय ने अपनी बात का अंत एक कड़ी चेतावनी के साथ किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ‘बुजदिलों की पार्टी नहीं है’। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 में किसी भी अलोकतांत्रिक चुनाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पांडेय ने कहा कि सपा आयोग से लड़ेगी, बूथ पर लड़ेगी, और अगर ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी हुई तो सड़क पर भी लड़ाई लड़ेगी। इसी क्रम में उन्होंने लाखों कार्यकर्ताओं के जेल जाने को तैयार रहने और ‘पहले मारने, फिर जेल जाने’ का विवादित बयान दिया।

अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचा गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, NIA ने एयरपोर्ट पर ही दबोचा

Exit mobile version