बलिया की माया बनी दूसरी मुस्कान, प्रेमी संग पति को टूकड़ो में काट शव लगवाया ठिकाने…

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दियारे में रिटायर्ड सैनिक देवेंद्र की निर्मम हत्या से इलाके में जबरदस्त हड़कंप मच गया। दो दिन पहले उनके कटे हुए शरीर के अंग खेत में पाए गए, जबकि मृतक का धड़ बाद में एक कुएं से बरामद हुआ। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हत्या में उनकी पत्नी और उसके प्रेमी दोनों शामिल थे।

UP Crime

UP Crime : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रिटायर्ड सैनिक देवेंद्र कुमार की बेरहम हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी माया देवी, उसके प्रेमी अनिल यादव, साथ ही मिथिलेश पटेल और सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि माया देवी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवेंद्र की हत्या की और शव को टुकड़ों में काटकर खरीद दियारे के खेतों और सीवान के एक कुएं में फेंक दिया था।

इस मामले की जांच कोतवाली पुलिस ने शुरू की। 10 मई को माया देवी ने अपने पति देवेंद्र की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, लेकिन 12 मई को उनकी बेटी अम्बली गौतम ने माया और अनिल यादव पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। जांच में यह भी सामने आया कि माया देवी और अनिल यादव के बीच अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से उन्होंने हत्या की साजिश रची।

12 मई को पुलिस ने माया को किया था गिरफ्तार 

12 मई को पुलिस ने माया देवी और मिथिलेश पटेल को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर देवेंद्र का धड़ सीवान के कुएं से और अन्य कटे हुए शरीर के अंग खरीद दियारे के खेतों से बरामद किए। माया देवी ने स्वीकार किया कि इस हत्या में अनिल यादव, मिथिलेश पटेल और सतीश यादव भी शामिल थे। 13 मई को पुलिस मुठभेड़ में अनिल यादव घायल हो गया, जिसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद किया गया। इसके अलावा, सतीश यादव को भी एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें : कर्नल सोफिया को कहा ‘पाकिस्तानी आतंकियों की बहन’…

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बोलेरो वाहन, दो दाव और अन्य मामलों संबंधित सामग्री भी जब्त की है। इस मामले में कदमा संख्या 181/2025 के तहत धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत कार्यवाही जारी है। इस क्रूर हत्या की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग इसे मेरठ के सौरभ हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर सभी पहलुओं को उजागर करने में लगी हुई है।

Exit mobile version