Balrampur road accident: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने परिवार और क्षेत्र में मातम फैला दिया है। श्रावस्ती जिले के वीरपुर भुलैया गांव से शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की कार को चकवा के पास एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें 12 सवारियों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो सगे भाइयों सहित पांच बारातियों की जान गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल लोगों का इलाज ज़िला मेमोरियल अस्पताल में जारी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश के Balrampur जिले में सड़क हादसे का एक दुखद मंजर सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रही थी। बारात के 12 लोग एक अर्टिगा कार में सवार होकर इटियाथोक लौट रहे थे। सड़क पर चकवा गांव के पास कार को एक सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इस भीषण टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में 26 वर्षीय अभय कुमार (इलाहाबाद निवासी), 30 वर्षीय फूल बाबू, 25 वर्षीय जीवन और 8 वर्षीय आदित्य (दोनों धानेपुर गोंडा के सगे भाई), और 45 वर्षीय विजय कुमार (इटियाथोक निवासी) शामिल हैं। ये सभी गोंडा जिले के रहने वाले हैं।
यूपी में शिक्षामित्रों की बढ़ेगी सैलरी! योगी कैबिनेट की बैठक में लग सकती है 12 अहम प्रस्तावों पर मुहर
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सात लोगों में 12 वर्षीय विकास कुमार, 60 वर्षीय सीताराम, 4 वर्षीय महक, 8 वर्षीय गोपाल, 55 वर्षीय राघवराम, 35 वर्षीय किशोर कुमार और 50 वर्षीय विनोद कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज ज़िला मेमोरियल अस्पताल में जारी है।
Balrampur पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिवार को दे दी है, जिसके बाद परिजन गमगीन हो गए हैं। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और सभी लोग आंसुओं में डूब गए।
Balrampur पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना की वजह ट्रक की लापरवाही और तेज रफ्तार हो सकती है।
यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर लेकर आया है और लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को भी रेखांकित करता है। परिवारों को हुए अपूरणीय क्षति को देखते हुए प्रशासन ने घायलों के इलाज के साथ मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।