बहन के घर जाने निकली युवती को शादी के लिए एक लाख रुपये में बेचा, आरोपी फरार

यूपी की बनारस निवासी युवती अपनी बहन के घर जा रही थी, लेकिन अल्ताफ और उसके साथियों ने उसे मैनपुरी में पकड़कर शादी के लिए एक लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Banaras

Banaras News: यूपी के बनारस की रहने वाली आयुषी नामक युवती अपनी बहन के घर फर्रुखाबाद के कायमगंज जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसकी यात्रा खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई। ट्रेन में मिली एक शख्स अल्ताफ ने उसे बहकाकर मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में ले जाकर हृदेश (Banaras) और उसके रिश्तेदार रामनिवास पाल के साथ मिलकर शादी के लिए बेच दिया। आरोप है कि अल्ताफ ने इसके लिए एक लाख रुपये भी लिए। पीड़िता ने शादी करने से साफ इनकार किया और किसी तरह थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती को धोखे में लाकर रखा गया

आयुषी ने बताया कि नौ जुलाई की शाम चार बजे वह अपने दीदी के घर कायमगंज (Banaras) जा रही थी। ट्रेन में अल्ताफ मिला जिसने फर्रुखाबाद जाने का भरोसा दिलाया। आगरा उतरने के बाद जब कोई गाड़ी नहीं मिली, तो दोनों मैनपुरी आए। वहां अल्ताफ ने उसे रिश्तेदार के घर भेजने का बहाना बनाकर हिम्मतपुर ले गया।

शादी के लिए दबाव और आरोप

हिम्मतपुर में हृदेश और उसके रिश्तेदार रामनिवास पाल ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया। 11 अगस्त को पीड़िता को करहल तहसील कोर्ट ले जाकर शादी कराने की कोशिश की गई। आयुषी ने साफ मना किया, लेकिन आरोप है कि शादी कराने के लिए एक लाख रुपये की राशि ले ली गई थी।

थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर अल्ताफ, रामनिवास पाल और हृदेश के खिलाफ धोखाधड़ी और लड़की को शादी के लिए बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन वे अभी तक फरार हैं।

Independence Day 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता को किया नमन

Exit mobile version