Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बांदा के इस 9 साल के बच्चे ने सोशल मीडिया पर फैलाई सनसनी, हर कोई सुन रहा है इसका वीडियो

UP: बांदा के इस 9 साल के बच्चे ने सोशल मीडिया पर फैलाई सनसनी, हर कोई सुन रहा है इसका वीडियो

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां कब क्या वायरल हो जाए ये कह पाना बहुत मुश्किल है। यहां पर आपको बच्चों से लेकर बड़े तक के वीडियो वायरल होते दिख जाएंगे। इन वीडियो में से लोगों को कब क्या पसंद आ जाए ये भी कह पाना काफी मुश्किल है। यहां पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जातें है जिन्हें देखकर हँसी आती है तो कुछ हैरान भी कर देते हैं या फिर कई वीडियो ऐसे भी होते है जो लोगो को इमोशनल कर देते है। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही उसे जमकर शेयर भी कर रहे है। दरासल, यूपी के बांदा का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा डायलॉग मारते नजर आ रहा है- “न गोली से न तलवार से बंदा डरता है तो बापू की मार से” साथ ही इस वीडियो में बच्चा इंग्लिश मे अपना नाम और स्कूल का मान बोलता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 9 साल का यह बच्चा सोशल मीडियो मे खूब वायरल है। महज इस उम्र में बच्चे का टैलेंट देखकर सब कोई हैरान है।

वहीं बच्चे ने अपना सपनाबताते हुए कहा कि वो CM बने , न बन पाए तो DM जरूर बने। यह बच्चा बांदा शहर के एक इलाके का रहने वाला है, उसका नाम विवेक कुमार और शहर स्थित एक मेमोरियल स्कूल में क्लास 3 का स्टूडेंट है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि महज 9 साल की उम्र में विवेक बहुत टैलेंटेड है, क्लास में पढ़ने में सबसे होशियार है। वीडियो के बारे में स्कूल प्रशासन ने बताया कि इसका यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, लेकिन बच्चे के टैलेंट की वजह से ज्यादा वायरल हो गया।

बता दे कि स्कूल में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में मासूम बढ़- चढ़कर हिस्सा लेता है। हाल ही मे हुए प्रोग्राम में भगवान कृष्ण की वेशभूषा में गोपियों संग डांस करते हुए नजर आ रहा था। विवेक का सपना है कि वो प्रदेश का मुख्यमंत्री बने, न बन पाए तो डीएम जरूर बन जाये। इस उम्र में विवेक का टैलेंट को देखकर स्कूल के टीचर से लेकर हर कोई हैरान है। वही विवेक मात्र 9 वर्ष का है, उसने सबसे पहले डायलॉग बताया और गाना गाकर शुरुआत की। उसने अपना और पिता का नाम इंग्लिश में बताया। उसने बताया मेरा सपना है कि मैं CM बनू या डीएम। विवेक को पढ़ाने वाली टीचर ज्योति का कहना है कि ये आल राउंडर है, क्लास में सबसे होशियार है। टीचर ने कहा कि हमें विवेक को पढ़ाने से पहले खुद तैयार होकर आना पड़ता हैं क्योंकि उसके सवाल इतने कठिन होते है कि हमें उसे ज्यादा से ज्यादा समय देकर पढ़ाते हैं। विवेक गाना-गाने और डायलॉग का शौकिन है.स्कूल के टीचर भी उसके साथ खेलते नजर आते हैं. टीचर ने बताया कि उसके पापा बांदा में ही किसी अधिकारी के यहां काम करते हैं.

Exit mobile version