Banda में अभद्र टिप्पणी से आहत किशोरी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में अभद्र टिप्पणी से आहत 15 वर्षीय किशोरी ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के युवकों और सहेली के परिजनों के अपमान से वह टूट गई थी।

Banda

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणी सुनकर एक किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। शनिवार को 15 वर्षीय किशोरी अपनी सहेली के साथ बकरी चरा रही थी, तभी दो युवकों ने उस पर ‘बदचलन’ होने का आरोप लगाते हुए अभद्र टिप्पणियां कीं। युवकों की इस हरकत से आहत होकर किशोरी ने घर लौटते ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी नरैनी और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खेत में चराते समय युवकों ने की अभद्र टिप्पणी

घटना Banda जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। शनिवार सुबह 15 वर्षीय किशोरी अपनी सहेली के साथ खेतों में बकरी चरा रही थी। इसी दौरान गांव के दो युवक पहुंचे और दोनों लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करने लगे। युवकों ने किशोरी को ‘बदचलन’ कहा। किशोरी ने विरोध करते हुए कहा कि वह नहीं, बल्कि उसकी सहेली गलत है। युवकों ने किशोरी की यह बात मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और बाद में रिकॉर्डिंग उसकी सहेली के परिजनों को सुनाई।

सहेली के घरवालों ने किया अपमान, किशोरी ने खाया जहर

रिकॉर्डिंग सुनने के बाद सहेली के परिजन भड़क उठे। उन्होंने किशोरी और उसकी मां को घर बुलाकर जमकर फटकार लगाई और अपशब्द कहे। इस अपमान से मानसिक रूप से टूट चुकी किशोरी मां के साथ घर लौटी और गुस्से में आकर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत सीएचसी नरैनी लेकर गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

Banda मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शनिवार देर रात किशोरी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतका दो भाइयों की बड़ी बहन थी और उसके पिता केरल में मजदूरी करते हैं। मां ने आरोप लगाया कि गांव के युवकों की अभद्र टिप्पणी और सहेली के परिजनों द्वारा अपमानित किए जाने के कारण बेटी ने यह कदम उठाया।

Banda पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मां के आरोपों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच जारी है।

Prayagraj में ‘लव जिहाद’ रैकेट का खुलासा: दलित नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कर आतंकी साजिश रचने का आरोप

Exit mobile version