‘Bantenge to Katenge”Poster wars: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। सपा ने इसका अनोखे अंदाज में जवाब दिया है, जिसका उद्देश्य बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति पर प्रहार करना है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपा का एक पोस्टर दिखाया गया है। इस पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एक स्थानीय नेता का फोटो है, और लिखा है, ‘हम साथ रहेंगे तो सारा जहां हमारा, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’। इस बयान के बाद से विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया और कहा कि यूपी की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
सपा का अनोखा पोस्टर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सपा का एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। इस पोस्टर में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और एक स्थानीय नेता का फोटो है, जिसके ऊपर लिखा गया है: ‘हम साथ रहेंगे तो सारा जहां हमारा, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’। इस पोस्टर (‘Bantenge to Katenge”) को बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। सपा समर्थक इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और इस पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: A banner of Samajwadi Party (SP) with party chief Akhilesh Yadav and the words 'Hum saath rahenge toh saara jahaan hamara, saare jahaan se achha Hindustan hamara' seen in Lucknow. pic.twitter.com/Mb5KWkYD2W
— ANI (@ANI) November 6, 2024
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस पोस्टर को साझा करते हुए बीजेपी की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि वे बीजेपी के खिलाफ खड़े हों। यह पोस्टर उत्तर प्रदेश के अशोक सिंघल चौराहे पर देखा गया है, जहां से यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
विवाद की जड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अगस्त 2024 को आगरा की एक रैली में अपने भाषण के दौरान कहा था कि, ‘आप अभी बांग्लादेश में देख रहे हैं कि कैसे लोगों को मारा जा रहा है, यहां भी अगर आप बटेंगे तो कटेंगे’।(‘Bantenge to Katenge”) इस बयान के बाद बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी कई सभाओं में इस नारे को दोहराया। बयान के बाद विपक्षी दलों ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला और विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि यह बयान समाज को बांटने वाला है और इससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचता है।
अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह जनता को धर्म और जाति के आधार पर बांटकर राजनीति कर रही है। इससे पहले देवरिया जिले के सपा कार्यकर्ता ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाया था, जिसमें लिखा था, ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’। यह भी बीजेपी की विभाजनकारी रणनीति के खिलाफ एक संदेश था।
यहां पढ़ें: Supreme court का यूपी सरकार को आदेश: 25 लाख का मुआवजा दें जानें कारण
प्रतिक्रिया का असर
सपा के इस अनोखे तरीके से (‘Bantenge to Katenge”) जवाब देने से राज्य की राजनीति में और गर्मी आ गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सपा इस मुद्दे का इस्तेमाल आगामी चुनाव में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए करेगी। वहीं, बीजेपी ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए इसे जन सुरक्षा से जोड़ने की कोशिश की है।