Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
टिकट कटने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर मचाया हंगामा

Barabanki: टिकट कटने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर मचाया हंगामा, एक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास

नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के बाद बाराबंकी जिले में कुछ दावेदारों के टिकट पार्टी ने काट दिए हैं। निकाय चुनाव में टिकट कटने के बाद कुछ सभासद पद के दावेदारों ने देर शाम अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय रक पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया । इस दौरान टिकट कटने से नाराज एक दावेदाक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

गरिमत रही कि वहां पर मौजूद लोगों ने समय रहते उसे रोक लिया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। पार्टी कार्यालय पर हंगामा बढ़ता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची उसके काफी देर बाद मामला शांत हुआ। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि वह काफी पुराने बीजेपी कार्यकर्ता है, इसके बाद भी पार्टी ने उनका टिकट काट कर दूसरे पार्टी के लोगों से पैसे लेकर उन्हें टिकट दे दिया, इससे वह प्रदर्शन कर रहे हैं।

दावेदारों का टिकट कट होने से जाहिर की नाराजगी

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने बाराबंकी के प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है। बाराबंकी में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। बाराबंकी में सभासद पद पर बीजेपी से अपने दावेदारी ठोक रहे कुछ कार्यकर्ताओं का पार्टी ने टिकट काट दिया है। सूची में अपना नाम नहीं होने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ जिले के बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे। वहां पहुंचकर कई दावेदारों ने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की।

मकदूमपुर वार्ड से टिकट कटने से नाराज तरुण गुप्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे

नवाबगंज नगर पालिका परिषद के मकदूमपुर वार्ड से टिकट कटने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता तरुण गुप्ता भी पार्टी कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता तरुन गुप्ता ने अपने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। गरिमत रही कि वहां पर मौजूद लोगों ने समय रहते उसे रोक लिया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। पार्टी कार्यालय पर हंगामा बढ़ता देख इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची उसके काफी देर बाद मामला शांत हुआ। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि वह काफी पुराने बीजेपी कार्यकर्ता है। पार्टी ने पैसे लेकर दूसरी पार्टी के लोगों को टिकट दे दिए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि पार्टी के ही दूसरे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाता तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन पैसे लेकर दूसरी पार्टी के लोगों को टिकट दे दिया गया है इससे वह प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version