Bareilly: दिवाली की रात उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पुलिस टीम पर बेरहमी से हमला हुआ। प्रेम नगर थाना क्षेत्र की अशरफ खा छावनी में जुए की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को जुआरियों ने ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से पीटा। घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी को मंदिर में घुसकर जान बचाते और दूसरे को भीड़ द्वारा पीटा जाता देखा गया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
जुए की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी
घटना प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है, जहां दिवाली की रात अशरफ खा छावनी में जुए की गतिविधि हो रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन जुआ खेल रहे लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी और सिपाही मनीष को गंभीर चोटें आईं। हालात इतने बेकाबू हो गए कि एक पुलिसकर्मी ने मंदिर में घुसकर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी पीटता हुआ नजर आया। घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बरेली में जुए के अड्डे पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला
जुआरियों ने घेरकर पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट
पुलिस पर हमले का EXCLUSIVE वीडियो आया सामने
दीपावली की रात जुए की सूचना पर छापेमारी को गई थी टीम
अचानक जुआरियों ने पुलिस टीम पर कर दिया था हमला@bareillypolice… pic.twitter.com/DIoJoDPKyy
— News1India (@News1IndiaTweet) November 1, 2024
हमलावरों पर केस दर्ज, 9 गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए केस दर्ज किया और 9 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि पुलिस पर हुए इस हमले के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमले में शामिल सभी दोषियों को सख्त धाराओं के तहत मुकदमे का सामना करना होगा। Bareilly पुलिस पर इस प्रकार का हमला किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
बरेली में जुए के अड्डे पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला
जुआरियों ने घेरकर पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट
हमले में एसआई शुभम चौधरी,सिपाही मनीष गंभीर घायल
दीपावली की रात जुए की सूचना पर छापेमारी को गई थी टीम
अचानक जुआरियों ने पुलिस टीम पर कर दिया हमला
अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंचा… pic.twitter.com/5abxQoVpz4
— News1India (@News1IndiaTweet) November 1, 2024
कोशांबी में महिला को नशीली दवा खिलाकर किया रेप, दुष्कर्म का पति को भेजा वीडियो
वीडियो ने बढ़ाई चिंता
इस मारपीट का वीडियो 15 सेकेंड का है, जिसमें हमलावरों को पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और लात-घूसों से हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भागकर मंदिर में शरण लेते हुए दिख रहा है, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी जमीन पर गिरा हुआ है और भीड़ से बचने का प्रयास कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस विभाग की स्थिति और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।
इस घटना ने न सिर्फ Bareilly पुलिस प्रशासन बल्कि स्थानीय जनता में भी चिंता बढ़ा दी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिसकर्मियों पर इस प्रकार के हमले को लेकर प्रशासन अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।