यूपी के नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी का महिला से गाली-गलौच और बदसलूकी का मामला थमा ही नहीं था कि अब बरेली में बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी का महिला से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र रस्तोगी ने महिला के साथ मारपीट की और उसके साथ बदसलूकी है।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं सपा ने इस मामले में बीजेपी को घेरा और कहा कि राज्य में बीजेपी के नेताओं पर सत्ता का नशा चढ़ गया है।
भाजपा ने भी अब रस्तोगी ले दूरी बना ली
हालांकि इस घटना के बाद भाजपा ने भी अब रस्तोगी ले दूरी बना ली है। महानगर अध्यक्ष KM अरोरा के मुताबिक वह भाजपा के किसी भी पद पर नहीं हैं। साथ ही व्यापार मंडल ने भी जितेंद्र रस्तोगी को संगठन से निकाला ।
इस मामले में सपा ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है और कहा कि बीजेपी नेताओं की हरकतें यूपी को शर्मसार कर रही हैं. नोएडा के बाद अब बरेली में बीजेपी नेता ने महिला और उसकी बेटी की सरेआम पिटाई की। बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा चढ़ गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं।
जितेन्द्र रस्तोगी ने महिला को जमकर पीटा
जानकारी के मुताबिक बरेली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब इलाके में नाली के विवाद को लेकर बीजेपी नेता जितेन्द्र रस्तोगी ने महिला को जमकर पीटा। पीड़िता अनुराधा रस्तोगी का कहना है कि उनकी नाली को अवरुद्ध कर दिया गया था और इसके बाद नाली की खुदाई करवाई तो बीजेपी नेता जितेन्द्र रस्तोगी ने उसके साथ और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र रस्तोगी और आईपीसी की धारा 307 के 4-5 अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद पीड़िता खौफ में है।
तो वहीं बीजेपी नेता जितेंद्र का रस्तोगी का कहना है कि उनसे अनुराधा रस्तोगी के साथ मारपीट नहीं की है और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि जितेंद्र रस्तोगी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है और वायरल हुए वीडियो में वह और अन्य लोग पिटाई कर रहे हैं।
इस मामले में सपा ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है और कहा कि बीजेपी नेताओं की हरकतें यूपी को शर्मसार कर रही हैं. नोएडा के बाद अब बरेली में बीजेपी नेता ने महिला और उसकी बेटी की सरेआम पिटाई की। बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा चढ़ गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं।
ये भी पढ़े–PM मोदी ने BJP नेता BL वर्मा के जन्मदिन के खास अवसर पर लिखा ये खास पत्र