Bareilly Nepali girl beaten by crowd: बरेली के किला थाना क्षेत्र में एक नेपाली युवती को चोरी के शक में भीड़ ने जमकर पीटा। नोएडा में काम करने वाली यह युवती अपने दोस्तों से मिलने बारादरी आई थी। शुक्रवार रात वह छत पर फोन पर बात कर रही थी, तभी चोर और ड्रोन की अफवाह फैल गई। गश्त पर निकले लोगों ने युवती को चोर समझ शोर मचाया, जिससे घबराकर वह छत से कूद गई। घायल अवस्था में भीड़ ने उसे पकड़ लिया, खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पीटा। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को भीड़ से छुड़ाया।
बरेली में दरिंदगी की हद!
नोएडा से आई युवती को चोर समझ भीड़ ने बेरहमी से पीटा, 4 गिरफ्तार
हाथ जोड़ती रही, कहती रही "मैं चोर नहीं हूं"
फिर भी भीड़ ने पीटा, अभद्रता की
नेपाल मूल की युवती, काम के सिलसिले में आई थी
कूदकर जान बचाई, घायल हालत में भर्ती
किला थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर 4… pic.twitter.com/LOQ52RZcAu— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 2, 2025
छत से कूदकर बचने की कोशिश, भीड़ ने फिर भी नहीं बख्शा
नेपाल की रहने वाली युवती नोएडा में नौकरी करती है और फिलहाल Bareilly के बारादरी मोहल्ले में दोस्तों के पास आई थी। शुक्रवार देर रात वह छत पर फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसी दौरान इलाके में ड्रोन और चोर की अफवाह फैली। मोहल्ले के गश्ती दल ने चोर-चोर चिल्लाना शुरू किया। डर के मारे युवती छत से कूद गई और उसके पैर में चोट आई। इसके बावजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। युवती बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी।
वीडियो बना, चोटी पकड़कर खींचते दिखे युवक
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ युवती की चोटी पकड़कर उसे खींचती दिख रही है। कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाते हुए मारपीट की। पुलिस को बुलाने की गुहार लगाती युवती की आवाज वीडियो में साफ सुनाई दे रही है, लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया।
पुलिस की तत्परता से बची जान, चार गिरफ्तार
सूचना मिलते ही किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। Bareilly एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि युवती की हालत अब सामान्य है। उसकी तहरीर पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस वीडियो और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।