Bareilly treasure crime: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां कुछ ठगों ने एक बुजुर्ग दंपति को खजाने का लालच देकर ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने दंपति को यह विश्वास दिलाया कि उनके घर में करोड़ों का खजाना दबा हुआ है, जिसे निकालने के लिए अनुष्ठान करना होगा। ठगों ने पहले बुजुर्ग दंपति से मित्रता बनाई, फिर तंत्र-मंत्र का ढोंग रचते हुए दंपति से 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना का पता तब चला जब दंपति बेहोशी से जागा और उसे ठगी का अहसास हुआ। इस घटना की रिपोर्ट बरेली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है।
खजाने के नाम पर दंपति से लाखों की ठगी
Bareilly के भभोरा इलाके में बुजुर्ग दंपति को ठगों ने पहले दोस्ती के जाल में फंसाया। उन्होंने दंपति को यह यकीन दिलाया कि उनके घर में करोड़ों का खजाना दफन है, जिसे निकालने के लिए एक विशेष अनुष्ठान करना होगा। ठगों ने घर के अंदर 5 फीट गड्ढा खुदवाया और उसमें एक मटके को दबा दिया। फिर ठगों ने दंपति से मटके में 5 लाख रुपये डालने को कहा और अनुष्ठान शुरू किया। पूजा के दौरान ठगों ने दंपति पर सुगंधित पदार्थ छिड़का, जिससे दंपति बेहोश हो गए। मौके का फायदा उठाकर ठग मटके में डाले गए रुपये लेकर फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
होश में आने के बाद दंपति ने जब घर की हालत देखी तो ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बरेली Bareilly पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और दो आरोपियों, सादिक अली और शेर खां को 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे मामले के अन्य पहलुओं की जानकारी मिल सके। पुलिस के अनुसार घटना 10 नवंबर की है, और ठगी में शामिल तीसरा आरोपी नजाकत अली अब भी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पीड़ित दंपति ने ठगों की दी जानकारी
पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने Bareilly पुलिस को बताया कि ठगों ने धीरे-धीरे उनसे मित्रता बढ़ाई और फिर उन्हें खजाने का लालच देकर फंसाया। उन्होंने दंपति से अनुष्ठान के बहाने रुपये मटके में डलवाए और पूजा करते समय उन्हें बेहोश कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
यहां पढ़ें: Jharkhand Assembly Elections 2024 Phase1: Ranchi में MS Dhoni ने डाला वोट, झारखंड की जनता का लोकतंत्र में उत्साह