Bareilly Wedding Controversy: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी का मामला इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बात इतनी बढ़ गई कि शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे। यह कहानी सिर्फ एक टूटी शादी की नहीं, बल्कि आरोप, जवाब और इंसाफ की मांग के बीच फंसे दो परिवारों की है।
शादी से पहले सब कुछ था सामान्य
बरेली की रहने वाली ज्योति और बस्ती निवासी ऋषभ की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से तय हुई थी। मई महीने में एक बड़े होटल में सगाई हुई। रस्में धूमधाम से पूरी की गईं और इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी की तैयारियां शुरू कर दीं। किसी को अंदाजा नहीं था कि शादी का दिन इतना तनाव लेकर आएगा।
बारात आई, लेकिन मंडप तक बात नहीं पहुंची
शादी वाले दिन जैसे ही बारात ज्योति के घर पहुंची, माहौल अचानक बदल गया। लड़की पक्ष का आरोप है कि फेरों से पहले ही दूल्हा और उसके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। खुशी का माहौल देखते-देखते बहस और हंगामे में बदल गया।
20 लाख रुपये और कार की मांग का आरोप
ज्योति और उसके परिवार का कहना है कि दूल्हा पक्ष ने मौके पर 20 लाख रुपये नकद और ब्रेजा कार की मांग रख दी। रात में कार लाने में असमर्थता जताने पर कैश देने को कहा गया। इसी दौरान ज्योति के पिता के साथ कथित तौर पर बदसलूकी भी हुई, जिसके बाद शादी की रस्में रोक दी गईं।
मेहंदी लगे हाथों से इंसाफ की गुहार
ज्योति का कहना है कि वह मंडप में बैठी बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन फेरों से पहले ही शादी टूट गई। उसने प्रशासन से अपील की कि दहेज के कारण किसी भी लड़की का अपमान न हो। लड़की पक्ष का दावा है कि पहले ही 6–7 लाख रुपये और गहने दिए जा चुके थे, जबकि कुल खर्च करीब 15 लाख तक पहुंच गया था।
दूल्हे ऋषभ की अलग कहानी
अब दूल्हा ऋषभ सामने आया है और उसने दहेज के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। उसका कहना है कि शादी उसने नहीं, बल्कि दुल्हन ज्योति ने तोड़ी। ऋषभ के मुताबिक बारात थोड़ी देर से पहुंची थी और दुल्हन ने उसे देखकर कहा कि वह मोटा है और उससे शादी नहीं कर सकती। इसके बाद लड़की पक्ष की ओर से नई-नई शर्तें रखी गईं।
कमरे में बंद करने और मारपीट का आरोप
ऋषभ का दावा है कि शर्तें न मानने पर उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया, मारपीट हुई और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके परिवार के सोने के जेवरात लड़की पक्ष ने रख लिए।
पुलिस जांच में जुटी
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ऋषभ, उसके पिता और जीजा को थाने ले जाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


