Aligarh News: देश में मौजूदा माहौल को देखते हुए अलीगढ़ (Aligarh) के जिलाधिकारी व एसएसपी (SSP) पूरे जोश के साथ एक्टिव नजर आ रहे हैं. आगामी 10 जुलाई को मनाये जाने वाले ईद के त्यौहार के मद्देनजर डीएम-एसएसपी ने थाना रोरावर इलाके के शाहजमाल स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के साथ शांति बैठक कर इलाके का पैदल गस्त करते हुए भ्रमण किया.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बैठक के दौरान समाज के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए ईद-उल-अजहा (Eid-Ul-Adha) के पवित्र त्यौहार को मनाने की अपील की.
वहीं, शांति बैठक में कहा कि अगर किसी प्रकार किसी को खुराफातीयों के संबंध में जानकारी मिलती है तो तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर उसकी सूचना दें. हर स्थिति से निपटने की जिला प्रशासन ने व्यवस्था की हुई है.
वहीं, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भी शांति व्यवस्था की अपील की है. आपको यहां बताते चलें कि मौजूदा समय में देश में कुछ अलग ही माहौल बना हुआ है.
जिसके मद्देनजर योगी सरकार ने भी ईद (Eid) के त्यौहार को शांति से मनाने की अपील करते हुए सड़क पर नमाज ना पढ़ने की अपील की हुई है. जिसके मद्देनजर शहर मुफ्ती ने भी 1 दिन पहले नमाजियों के लिए पत्र जारी किया था.