Behta village blast: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बुधवार सुबह फिर से धमाकों की गूंज सुनाई दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार को पुलिस ने इसी गांव से छापेमारी में एक टन बारूद और 25 कुंतल बम बरामद किए थे। बुधवार सुबह लगभग छह बजे गांव के बाहर बने 20 फीट गहरे गड्ढे में जोरदार धमाका हुआ। यह वही स्थान था, जहां सोमवार और मंगलवार को भारी मात्रा में बम और विस्फोटक दबाए गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम स्क्वाड और दमकल टीम के साथ स्थिति का जायजा लिया। धमाके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
धमाकों से दहला बेहटा, गांव में फैली दहशत
सुबह करीब छह बजे अचानक हुए ताबड़तोड़ धमाकों ने Behta गांव को हिला कर रख दिया। गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए और खेतों की ओर भागने लगे। घटनास्थल से उठता धुएं का गुबार देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी Behta और इंस्पेक्टर गुडंबा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि गांव के बाहर करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में सोमवार और मंगलवार को बरामद किए गए बम और विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए दबाया गया था। उसी में बुधवार सुबह अचानक जोरदार धमाका हो गया। बम स्क्वाड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बचे हुए विस्फोटकों को वहां से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
एक टन बारूद, 25 कुंतल बम और तबाही का खतरा
गुडंबा के Behta गांव में मंगलवार को पुलिस की बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक टन से अधिक बारूद और 25 कुंतल से ज्यादा बम बरामद किए। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये सारे विस्फोटक एक साथ फट जाते, तो पूरा गांव जमींदोज हो सकता था। सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो जाते। सोमवार देर रात पुलिस ने इस मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया है। छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस की चार टीमें लखनऊ और आसपास के जिलों में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
पुलिस की सख्त कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
विस्फोटक बरामदगी के बाद मंगलवार को एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने शेरू के रिश्तेदार की सानू कॉस्मेटिक दुकान पर छापेमारी कर छह बोरे बम (करीब तीन कुंतल) और बारूद जब्त किया। इसके बाद गांव के बाहर बने अर्धनिर्मित मकानों में भी छापेमारी की गई, जहां से बम बनाने का सामान, बुरादा, पटाखे, पाइप गोले और अन्य सामग्री बरामद हुई। सोमवार देर शाम तक चली कार्रवाई में टीनू उर्फ अली अहमद, शेरू उर्फ वशीर, नसीम, अफजल और अखबर के मकानों और गोदामों से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले। अब तक कुल एक टन से अधिक बारूद और 25 कुंतल बम व पटाखे जब्त हो चुके हैं।