Behta explosion case: राजधानी लखनऊ के बेहटा गांव में हुए भीषण विस्फोट कांड से जुड़े दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गुडंबा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्कार्पियो क्लब के पास से दोनों को दबोचा। आरोपियों की पहचान मो. नसीम और मो. याकूब उर्फ घपलू के रूप में हुई है। इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोप है कि विस्फोट के बाद दोनों ने करीब 2 टन बारूद और 25 कुंतल बम अपने घरों, रिश्तेदारों के मकानों और गांव के आसपास के खेतों व तालाबों में छुपा दिए थे। पुलिस ने अब तक इस कांड में 4 टन बारूद और 30 कुंतल से अधिक पटाखे बरामद किए हैं। मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
बेहटा विस्फोट कांड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ के Behta गांव में 31 अगस्त को हुए विस्फोट कांड में फरार चल रहे मो. नसीम और मो. याकूब उर्फ घपलू को पुलिस ने रविवार दोपहर दबोच लिया। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर प्रभातेश और उनकी टीम ने स्कार्पियो क्लब के पास से इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद आरोपियों ने बारूद और बमों की बोरियां गांव के बाहर खेतों, तालाब किनारे और अधूरे मकानों में छुपा दी थीं।
बिना लाइसेंस कर रहे थे पटाखों का निर्माण
एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण कर रहे थे। ये लोग देशी पटाखे बनाकर बड़े पैमाने पर बिक्री करते थे। Behta विस्फोट कांड के बाद नसीम और याकूब ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद कर दिया था ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्रवाई की और दोनों को गिरफ्तार किया।
अब तक चार मौतें, कई आरोपी फरार
Behta विस्फोट कांड में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें आलम, उनकी पत्नी, बेटा इरशाद और नदीम शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें टीनू, नसीम और याकूब उर्फ घपलू शामिल हैं। वहीं, शेरू, शोएब, अली अकबर, बशीर, शानू और अफजल की तलाश जारी है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव और सीतापुर में दबिश दे रही हैं।