Bhadohi पुलिस की ‘पकड़’ ढीली या बदमाश के हौसले बुलंद? एनकाउंटर के बाद फरार हुआ इनामी!

भदोही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल 25 हजार का इनामी बदमाश शिवम भारती कोर्ट परिसर से फरार हो गया। इस गंभीर लापरवाही के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दोबारा पकड़ा और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

Bhadohi Police Encounter Criminal Escape

Bhadohi Police Encounter Criminal Escape: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते सोमवार को औराई थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शिवम भारती को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य में सुधार होने पर जब पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने ले गई, तो वह वहां से चकमा देकर फरार हो गया। पैर में गोली लगी होने के बावजूद बदमाश का भाग निकलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। इस घटना से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल पूरे कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

एनकाउंटर से गिरफ्तारी तक का घटनाक्रम

शिवम भारती, जिस पर मोबाइल लूट और चाकूबाजी के कई मामले दर्ज थे, लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सोमवार तड़के औराई पुलिस और एसओजी ने उसे घेर लिया। पुलिस के अनुसार, शिवम ने टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे दबोच लिया गया और प्राथमिक उपचार के बाद कोर्ट ले जाया गया।

लापरवाही और दोबारा गिरफ्तारी

Bhadohi  पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पेशी के बाद जब बदमाश को वापस पुलिस वाहन की ओर ले जाया जा रहा था, तभी उसने सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंकी और गायब हो गया। एक घायल अपराधी का कस्टडी से भागना पुलिस के लिए शर्मिंदगी का विषय बन गया। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पूरे परिसर को सील कर दिया। घंटों चली तलाशी के बाद उसे पास के ही एक गड्ढे से बरामद किया गया, जहाँ वह भागने की कोशिश में गिरकर चोटिल हो गया था।

तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

इस बड़ी सुरक्षा चूक को गंभीरता से लेते हुए Bhadohi एसपी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो उप-निरीक्षकों (दारोगा) और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पकड़े गए बदमाश को दोबारा उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है और अब उस पर कस्टडी से भागने का अतिरिक्त मामला भी दर्ज किया जाएगा।

कफ सिरप पर ‘फातिहा’ वाला प्रहार और वंदे मातरम की हुंकार, योगी सरकार का बड़ा बजट दांव

Exit mobile version