हर ग्राम सभा मे बनेगी भजन मंडली
लखनऊ– उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश जारी किया है । इस निर्देश को जारी करते हुए कहा है कि संस्कृति विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक ग्राम सभा पर एक भजन मंडली का पंजीकरण कराया जाए। प्रत्येक ग्राम सभा में भजन कीर्तन रामलीला रासलीला मंडलियों के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं।प्रत्येक प्रदेश संग्रहालयों में विजिटरों की संख्या बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाए। संस्कृत विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में विभिन्न अवसरों पर संस्कृति विभाग की तरफ से कई बड़े आयोजन कराए जाते हैं। उसी को देखते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा स्तर पर एक भजन मंडली का पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भजन-कीर्तन के आयोजन होते हैं ऐसे में इन्हीं मंडलियों का इस्तेमाल किया जाए जिसमें हम अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को आज की पीढ़ी तक पहुंचा सकें और उन्हें इस से हमारी सासंकृती के बारें में सीख भी मिल सके।