Bhojpur crime news: बिहार के भोजपुर जिले में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 6-7 हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना दोपहर के समय घटी, जब मार्केट में खासी भीड़भाड़ थी। लुटेरों ने करीब आधे घंटे तक शोरूम में रुककर लूट को अंजाम दिया। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने गहने और नकदी लूटे, बल्कि शोरूम के गनमैन की बंदूक भी छीन ली। सभी लुटेरे पैदल ही आए थे और पैदल ही फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य अभी भी फरार हैं।
आधे घंटे तक मची रही अफरा-तफरी
तनिष्क शोरूम Bhojpur में हुई इस लूट की वारदात ने सभी को चौंका दिया है। बदमाशों ने शोरूम में घुसते ही वहां मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। आधे घंटे तक लुटेरे शोरूम में मौजूद रहे और कीमती गहनों के साथ नकदी को भी अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान किसी को भी बाहर जाने या शोर मचाने की इजाजत नहीं दी गई। लूटपाट के बाद सभी लुटेरे पैदल ही मौके से फरार हो गए।
A group of robbers were caught on camera holding the staff and customers at gunpoint and robbing jewellery worth Rs 25 crores from a #Tanishq showroom in #Bihar's #Arrah. The robbers were later involved in an encounter with the police, which left two criminals injured.
The… pic.twitter.com/oZHWjdT0Zf
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 10, 2025
Bhojpur पुलिस की कार्रवाई, दो बदमाश गिरफ्तार
लूट की सूचना मिलते ही Bhojpur नगर थाना क्षेत्र की पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस ने पीछा करते हुए दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो झोले में लूटे गए गहने बरामद किए गए हैं। ये गिरफ्तारी भोजपुर जिले के बड़हरा थाने के इलाके में हुई। गिरफ्तार अपराधियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लूट की इस बड़ी वारदात के बाद भोजपुर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
व्यापारी समुदाय में आक्रोश
लूट की इस घटना के बाद से Bhojpur जिले के व्यापारी समुदाय में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें पुलिस की नाकामी को दर्शाती हैं। व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।