Bhupendra Chaudhary: सीसामऊ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद पार्टी में चर्चा का दौर तेज हो गया है, जिसमें कुछ पदाधिकारी हार के कारण भितरघात को मानते हैं। इसके साथ ही यह भी माना गया कि चुनाव में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिला, जिसकी वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इस स्थिति को सुधारने के लिए मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की।
प्रदेश अध्यक्ष Bhupendra Chaudhary ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को एकजुट रहने की सलाह दी और साथ ही अनुशासन का महत्व भी समझाया। भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार को स्वीकार करते हुए अब भविष्य में सीसामऊ सीट को जीतने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए। इसके लिए मतदाताओं से सीधा संवाद करना जरूरी है, ताकि उनकी समस्याओं को समझा जा सके और पार्टी को अगले चुनावों में जीत मिल सके।
Bhupendra Chaudhary ने यह भी कहा कि भाजपा में पिछले कुछ वर्षों में मंडल अध्यक्षों के स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बहुत कम रही थी, लेकिन अब पार्टी नए संगठन में इस पर ध्यान दे रही है। अब प्रत्येक मंडल अध्यक्ष पद पर 10 प्रतिशत महिलाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी और साथ ही 10 प्रतिशत अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओं को भी स्थान मिलेगा।
यहां पढ़ें: Sambhal News: संबल जामा मस्जिद केस में वकील को धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR
उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव शुरू कर दिए जाएंगे और 12 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के नामों पर अंतिम विचार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि 80 प्रतिशत बूथों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें 16,887 बूथों पर अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 13 से 16 दिसंबर के बीच बूथ अध्यक्षों के सत्यापन की प्रक्रिया भी संपन्न हो जाएगी।
भूपेंद्र चौधरी के कानपुर स्थित नौबस्ता क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक के दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी समय से पहुंचे और पूरी बैठक में शामिल रहे। इस दौरान कुछ पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से गोपनीय मुलाकात की और सीसामऊ सीट की हार के कारणों पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने 2027 में खुद चुनावी मैदान में उतरने की इच्छा भी व्यक्त की।