Barabanki Road Accident News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण हादसा हो गया है. घटना सफ़दरगंज के पलहरी कस्बे के पास की है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.
अयोध्या हाईवे पर पल्हरी के पास कंटेनर और टवेरा की भिड़ंत हुई जिसमे 4 लोगों ने अपनी जान गवाई. साथ ही कार में लाई जा रहीं पांच भेड़ भी मर गई.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सफदरगंज थाना के पल्हरी गांव के पास यहा हादसा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब पांच बजे तेज रफ्तार कार उस वक्त अनियंत्रित हो गई, जब उसके सामने अचानक मवेशी आ गईं. जिसके बाद कार डिवाइडर से टकराते हुए रॉन्ग साइड में पहुंच गई और दो ट्रकों के बीच दब गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कार में लाई जा रहीं पांच भेड़ भी मर गईं.
काफी समय बाद पुलिस ने निकाले मृतकों के शव
हादसे के करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाया. साथ ही स्थानिय लोगों की मदद से कार में फंसे मृतकों के शवों को पुलिस ने बाहर निकला. मृतकों की पहचान नही हो चुकी है.
मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार का नंबर लखनऊ जिले का है. ऐसे में सभी मृतकों के लखनऊ के होने की आशंका लगाई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सदर नवीन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार होना माना जा रहा है. मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
(BY: VANSHIKA SINGH)