Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

UP पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! C-TET पेपर आऊट कर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेने वाले गैंग का पर्दाफाश

मेरठ में एसटीएफ ने C-TET परीक्षा आऊट कर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। बता दें कि दोनों आरोपियों ने 13 जनवरी को मथुरा, फरीदाबाद में परीक्षा से पहले ही अभ्यार्थियों को पेपर दे दिया था। जानकारी मिलते ही एसटीएफ मेरठ लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ से खबर सामने आ रही है। जहां C-TET परीक्षा के दो पेपर सॉल्वड आऊट कर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पेपर लीक मामले में दो आरोपी सोबीर निवासी रोहतक और महक सिंह निवासी मथुरा को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की दोनों आरोपियों ने 13 जनवरी को मथुरा, फरीदाबाद में परीक्षा से पहले ही अभ्यार्थियों को पेपर लीक करवा दिया था। इसकी जानकारी लगने पर एसटीएफ मेरठ लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिसके बाद एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना कि यह एक बड़ा गैंग है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस खुलासे में यह भी पता चला कि अमित नाम का एक व्यक्ति की भी इस गैंग से जुड़े होने की खबर सामने आ रही है। जिसकी तलाश में यूपी एसटीएफ लगी हुई है। जिससे कई बात सामने आ सकती हैं।

छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालो पर पुलिस का शिकंजा

बताते चलें कि पुलिस ने दोनो को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के कैलाशी हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले माफियाओं पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा गया। वहीं दोनों आरोपियों ने बताया की मोटी रकम लेने के बाद सॉल्वर खुद पेपर और कॉपी प्रोवाइड कर आते थे। बता दें कि सीटेट परीक्षा को लेकर मेरठ पुलिस को शिकायत मिल रही थी। पुलिस और एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के पास से सीटेट का पेपर और 3 मोबाइल बरामद किए।

Exit mobile version