दो बार तलाक, दो बार हलाला, तीसरी बार किया ऐसा काम कि खुद पीना पड़ा तेजाब, बिजनौर की खौफनाक घटना

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां पति ने विवाद के बाद पत्नी की चाकू से हत्या कर दी और फिर तेजाब पीकर आत्महत्या की कोशिश की। मृतका पहले भी दो बार तीन तलाक झेल चुकी थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी अस्पताल में भर्ती है।

Bijnor

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद तेजाब पीकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। निजामुद्दीन नामक व्यक्ति ने पत्नी इसराना को दो बार तीन तलाक दे रखा था, लेकिन फिर समझौते के बाद दोनों साथ रहने लगे थे। बार-बार होने वाले विवादों के चलते, पत्नी ने मायके का सहारा लिया। पति ने गहनों का लालच देकर पत्नी को अपने घर बुलाया, लेकिन वहां पर विवाद बढ़ा और उसने चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की।

विवाद और तलाक का इतिहास

Bijnor के बुल्ला के चौराहा रांगडान मोहल्ले में रहने वाले निजामुद्दीन की शादी 16 साल पहले नजीबाबाद की इसराना से हुई थी। दोनों के पांच बच्चे हैं। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, निजामुद्दीन की गुस्सैल प्रवृत्ति के कारण अक्सर पति-पत्नी में झगड़े होते रहते थे। इस दौरान, निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी को पहले भी दो बार तीन तलाक दे दिया था, और इसराना ने हलाला करवा कर रिश्ते को फिर से जोड़ा था।

दिल्ली के कृति नगर में भयंकर आग, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, दमकल विभाग आग भुजाने में लगा

पहले भी फेंक चुका था तेजाब

इस वर्ष की शुरुआत, 1 जनवरी 2024 को, निजामुद्दीन ने इसराना पर तेजाब फेंका था। इसराना ने इस हमले के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अपने मायके नजीबाबाद चली गई। मामले की गंभीरता के चलते, इसराना ने कोर्ट में खर्चा देने का केस भी दाखिल किया। कोर्ट में गवाही होनी थी, जिससे निजामुद्दीन को डर था कि उसके खिलाफ फैसला आने पर उसे सजा हो सकती है।

हत्या और आत्महत्या की कोशिश

शनिवार को, विवाद को सुलझाने और गहने लौटाने का बहाना कर निजामुद्दीन ने इसराना को घर बुलाया। रविवार तड़के 4 बजे, दोनों के बीच कहासुनी के दौरान निजामुद्दीन ने चाकू से वार कर इसराना की जान ले ली। हत्या के तुरंत बाद, निजामुद्दीन ने भी घर में रखा तेजाब पी लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया।

Bijnor पुलिस की कार्रवाई

बिजनौर के एसपी सिटी डॉक्टर संजीव वाजपेई ने बताया कि इस सनसनीखेज मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। फिलहाल, आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी में है।

Exit mobile version