Bijnor news: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक सिरफिरे युवक ने सरेराह एक युवती के गले पर चाकू रखकर उसे बंधक बनाने का प्रयास किया। बुधवार शाम व्यस्त रेलवे स्टेशन रोड पर हुई इस घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। ताज्जुब की बात यह है कि आरोपी का युवती से कोई पुराना विवाद या परिचय नहीं था। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले कई दिनों से “जेल जाने की सनक” पाल रहा था और इसी विचित्र इच्छा को पूरा करने के लिए उसने इस खतरनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Bijnor: A masked man held a girl hostage at knifepoint inside a clothing shop in Najibabad, Bijnor on Wednesday evening, demanding Rs 1 lakh and a motorcycle. Police patrolling nearby rushed in, rescued the girl with minor injuries and arrested the accused, who claimed he “wanted… pic.twitter.com/CM1vE3dhjD
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) January 1, 2026
बाजार में अचानक मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार शाम की है जब नजीबाबाद के एक व्यस्त बाजार में विंटर कलेक्शन सेल से खरीदारी कर तीन सहेलियां अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान, एक नकाबपोश युवक अचानक पीछे से आया और उनमें से एक युवती को पकड़कर उसके गले पर धारदार चाकू रख दिया।
युवती के गले पर चाकू देखते ही उसकी सहेलियां और आसपास मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बेखौफ अंदाज में युवती को धमकाता हुआ नजर आ रहा है, जबकि लोग दहशत के मारे दूर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस की मुस्तैदी और गिरफ्तारी
गनीमत रही कि घटना के समय पास में ही Bijnor पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। शोर सुनकर पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी को पीछे से दबोच लिया। आरोपी की पहचान अजीत बाल गोविंद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बाराबंकी जिले के सूरजपुर मोहमदपुर खाला का निवासी है।
क्षेत्राधिकारी (CO) नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती बेहद डरी हुई थी, जिसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। वर्तमान में युवती की स्थिति सामान्य है और वह सुरक्षित है।
सनक और नशे का खतरनाक मेल
पूछताछ के दौरान आरोपी अजीत ने जो कारण बताया, उसने Bijnor पुलिस को भी हैरान कर दिया। आरोपी ने कुबूल किया कि वह पिछले 15 दिनों से किसी भी तरह जेल जाना चाहता था। उसने बताया:
-
वह नोएडा की एक बेकरी में काम करता है।
-
बुधवार को वह नोएडा से मुरादाबाद आया और नशे की हालत में ट्रेन में बैठकर नजीबाबाद पहुँच गया।
-
उसने पहले कभी नजीबाबाद का नाम नहीं सुना था।
-
स्टेशन के पास से ही उसने चाकू खरीदा और वारदात के लिए बाजार निकल गया।
कड़ी कार्रवाई की तैयारी
Bijnor पुलिस अब आरोपी के पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। नजीबाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नशे की हालत में इस कृत्य को अंजाम दिया, लेकिन उसकी सनक किसी की जान ले सकती थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
