Bisrakh police station: बिसरख थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर संपत्ति हड़पने का एक बड़ा मामला सामने आया है। छपरौला गांव के निवासी प्रेमचंद त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय कपूरी देवी, जिनका निधन करीब 15 वर्ष पूर्व हो चुका है, के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाकर संपत्ति बेचने की साजिश रची। अधिवक्ता सौरभ भाटी के अनुसार, प्रेमचंद ने अपने सहयोगी प्रेमराज त्यागी, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र चौधरी और गीता चौधरी के साथ मिलकर यह षड्यंत्र किया। पीड़ित रजनीश यादव ने सूचना का अधिकार के तहत इस प्रमाण पत्र की प्रति प्राप्त की, जिससे उन्हें कूट रचित दस्तावेजों का पता चला। पुलिस में शिकायत दर्ज करने के प्रयासों के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया, जहां सीजेएम बबिता पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
संपत्ति हड़पने का साजिश
प्रेमचंद त्यागी ने अपनी दिवंगत माता के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए बिसरख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सहारा लिया। अधिवक्ता सौरभ भाटी ने बताया कि इस षड्यंत्र में प्रेमचंद के साथी प्रेमराज त्यागी, श्रीमती प्रदीप शर्मा, जितेंद्र चौधरी और गीता चौधरी भी शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर कपूरी देवी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और पुलिस को जांच के दौरान यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया।
न्यायालय का आदेश, निष्पक्ष जांच की मांग
पीड़ित रजनीश यादव ने सूचना का अधिकार के अंतर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति प्राप्त की और उसे कूट रचित दस्तावेजों का आभास हुआ। उन्होंने संबंधित Bisrakh जन्म एवं मृत्यु विभाग और Bisrakh पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज करने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर किया। मामले को संदिग्ध मानते हुए सीजेएम बबिता पाठक ने थाना बिसरख को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए और मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश भी जारी किए।
लखनऊ न्यूज़: होटल धमकी मामले ने मचाई खलबली, बम धमाकों की धमकी के बाद होटलों की सुरक्षा बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल
इस मामले में Bisrakh स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सीजेएम के आदेश के अनुसार, अब बिसरख थाना द्वारा मामले की जांच की जाएगी और स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत की भी पड़ताल की जाएगी।