खुद तो डूबे हैं, अब दूसरों को भी… BJP नेता के वायरल अश्लील वीडियो पर बोलीं विधायक केतकी सिंह

बलिया से वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, विधायक केतकी सिंह ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- "इतना अश्लील कि देखने की भी हिम्मत नहीं"

BJP leader

BJP leader obscene video: बलिया जिले के एक भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है। वीडियो में बब्बन सिंह एक डांसर को गोद में बैठाकर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां विपक्ष सवाल उठा रहा है, वहीं खुद भाजपा की विधायक केतकी सिंह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो को शर्मनाक बताया और कहा कि बब्बन सिंह न केवल खुद को बदनाम कर रहे हैं, बल्कि अब मंत्री दयाशंकर सिंह को भी इसमें घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। बब्बन सिंह ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए इसके पीछे विधायक केतकी सिंह और उनके पति की साजिश होने का आरोप लगाया था।

केतकी सिंह ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

BJP leader केतकी सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि बब्बन सिंह उनके पिता की उम्र के हैं और वीडियो इतना अश्लील है कि उस पर बोलते हुए भी शर्म आती है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस तरह की हरकत कर सकता है, खासकर जब वह खुद को मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार बता रहा हो।” केतकी सिंह ने सवाल उठाया कि अगर कोई शादी समारोह में मौजूद है और आसपास कैमरे भी हैं, तो उसे खुद ही मर्यादा का पालन करना चाहिए।

बब्बन सिंह ने बताया वीडियो फर्जी

BJP leader बब्बन सिंह रघुवंशी ने वायरल वीडियो को फर्जी करार देते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो बिहार के एक शादी समारोह का है, जहां वे केवल डांसर को रुपये दे रहे थे, न कि कोई अश्लील हरकत। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 70 साल है और आज तक उन्होंने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया।

बब्बन सिंह ने विधायक केतकी सिंह के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसी साजिश के तहत यह वीडियो वायरल किया गया है और वे अब पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।

इस प्रकरण ने बलिया की राजनीति को गर्म कर दिया है। भाजपा के भीतर भी गुटबाजी के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल जनता और पार्टी के कार्यकर्ता स्पष्ट कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सामने आया त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो, जैश के आतंकियों के हाथ में बंदूक, चेहरे पर दिखा खौफ

Exit mobile version