BJP Lucknow Hi-Tech Office: उत्तर प्रदेश में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब अपने संगठन को “विश्वस्तरीय” बनाने की ओर कदम बढ़ा रही है. लखनऊ में ₹200 करोड़ की अनुमानित लागत से पार्टी का एक भव्य और अत्याधुनिक प्रदेश कार्यालय बनाया जा रहा है, जिसे 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए ‘कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. गोमती नगर के जियामऊ क्षेत्र में बन रहा यह हाई-टेक मुख्यालय डिजिटल वॉर रूम, 1000 लोगों की क्षमता वाले प्रेक्षागृह, बहुस्तरीय पार्किंग और कड़े सुरक्षा इंतजामों से लैस होगा.
इस निर्माण के पीछे पार्टी का मक़सद स्पष्ट है: जनता की सेवा करने के लिए, एक ऐसी शानदार जगह चाहिए जहाँ से “विकास” की रणनीतियाँ बनाई जा सकें. अब जब जनता की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए केवल ₹200 करोड़ की आवश्यकता है, तो भला पार्टी के ‘संगठन’ के उत्थान के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करना क्यों न ‘विकास’ की सही परिभाषा हो?
लखनऊ में ₹200 करोड़ से बन रहा BJP का हाई-टेक कार्यालय: 2027 चुनाव का ‘वॉर रूम’
उत्तर प्रदेश में सत्ता की कमान संभाल रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब अपने संगठन को भी विश्वस्तरीय बनाने जा रही है. राजधानी लखनऊ में बनने वाला भाजपा का नया प्रदेश कार्यालय न सिर्फ भव्य होगा, बल्कि तकनीक और सुरक्षा के मामले में किसी राष्ट्रीय पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय से कम नहीं होगा. इसकी अनुमानित लागत करीब ₹200 करोड़ होगी.
हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई निर्माण समिति की बैठक में भाजपा के नए भवन के नक्शे की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.
‘संगठन’ का भव्य ‘उत्थान’
BJP मुख्यमंत्री आवास और 1090 चौराहे के बीच गोमती नगर के जियामऊ क्षेत्र में पहले से खरीदी गई करीब 58 हजार वर्ग फीट जमीन पर यह अत्याधुनिक भवन बनेगा. पुराना प्रदेश कार्यालय (विधानसभा मार्ग) यथावत रहेगा, जबकि नया कार्यालय पूरी तरह से पार्टी की चुनावी और संगठनात्मक गतिविधियों का नर्व सेंटर बनेगा.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह नया कार्यालय 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा. यह मुख्यालय डिजिटल वॉर रूम, कॉल सेंटर, आईटी सेल और चुनाव प्रबंधन कक्षों से लैस होगा. इसके अलावा, 1000 लोगों की क्षमता वाला भव्य प्रेक्षागृह, हाई-टेक मीटिंग हॉल, विशाल पुस्तकालय और एक गेस्ट हाउस भी होगा. इसमें प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रियों के लिए अलग-अलग आधुनिक केबिन बनाए जाएंगे.
जनता की सेवा के लिए चाहिए हाई-टेक वॉर रूम!
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि जब प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी ढांचे पर काम करने के लिए सीमित संसाधन हैं, ऐसे में पार्टी अपने ‘संगठन’ के लिए ₹200 करोड़ का भव्य भवन बना रही है.
एक तरफ जहाँ कई राज्यों में किसानों, युवाओं और गरीब तबके के लिए मूलभूत सुविधाओं की मांगें उठती रही हैं, वहीं भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया है कि संगठन की भव्यता ही ‘विकास’ की असली कुंजी है. यह नया कार्यालय ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को एक नई ऊंचाई देगा, क्योंकि अब सभी बूथों पर पैनी नजर रखने के लिए एक हाई-टेक वॉर रूम होगा—भले ही उस वॉर रूम से नियंत्रित होने वाले बूथों पर बुनियादी सुविधाएँ न पहुँची हों! निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता न करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि जनता के विश्वास की नींव उतनी मजबूत नहीं हो सकती जितनी इस ₹200 करोड़ के भवन की होनी चाहिए.
यह नया BJP ‘पावर हाउस’ यह सुनिश्चित करेगा कि 2027 का मिशन रिपीट सफल हो जाए, क्योंकि जब संगठन ही इतना मजबूत और भव्य होगा, तो फिर जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की ज़रूरत ही क्या है?



