बीजेपी सांसद की बहन पर ससुराल में हमला: 16 घंटे कमरे में बंद रहा ससुर, पुलिस ने दी दबिश, दो आरोपी गिरफ्तार

कासगंज में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन की ससुराल में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया। 16 घंटे कमरे में बंद रहने के बाद ससुर समेत दो आरोपी गिरफ्तार।

Kasganj assault case: उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन की ससुराल में हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्‍शन लेते हुए आरोपी ससुर और एक देवर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो ससुर घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खुद को बंद कर लिया था। करीब 16 घंटे तक पुलिसकर्मी कमरे के बाहर खड़े रहकर उसे बाहर आने के लिए मनाते रहे। सोमवार सुबह आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सहावर थाने ले गई।

बीजेपी सांसद की बहन से सरेआम मारपीट

फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने रविवार को जमकर मारपीट की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को उसके ससुर और दो देवरों ने डंडों से पीटा और बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही सहावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया।

16 घंटे कमरे में कैद रहा ससुर

Kasganj पुलिस जब आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची, तो दो देवर मौके से फरार हो गए, जबकि ससुर घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर बंद हो गया। पुलिसकर्मी पूरी रात दरवाजे पर तैनात रहे और आरोपी को बाहर आने के लिए लगातार समझाते रहे। आखिरकार सोमवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने ससुर को बाहर निकाला और उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस का बयान

Kasganj सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि Kasganj पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला रानी अवंतीबाई नगर में एक महिला के साथ मारपीट की गई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया और मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी ससुर और एक देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे देवर की तलाश जारी है।

दिल्ली सरकार की बनी ‘फुलेरा पंचायत’, CM के पति की बैठक में मौजूदगी पर पार्टी का आया रिएक्शन

Exit mobile version