Kasganj assault case: उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन की ससुराल में हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी ससुर और एक देवर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो ससुर घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खुद को बंद कर लिया था। करीब 16 घंटे तक पुलिसकर्मी कमरे के बाहर खड़े रहकर उसे बाहर आने के लिए मनाते रहे। सोमवार सुबह आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सहावर थाने ले गई।
कानून-व्यवस्था का ‘डंडा राज’ फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन को ही उसके ससुर और देवर ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीट डाला। कासगंज की घटना—ससुर ने घर के बाहर ही बहू पर ताबड़तोड़ हमला किया, 4 सेकेंड में 5 डंडे बरसा दिए।
सांसद की बहन चीखती-चिल्लाती रही, पर कोई मददगार… pic.twitter.com/j01n0vAcAk— Pushpendra Saroj (@Pushpendra_MP_) September 8, 2025
बीजेपी सांसद की बहन से सरेआम मारपीट
फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने रविवार को जमकर मारपीट की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को उसके ससुर और दो देवरों ने डंडों से पीटा और बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही सहावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया।
भाजपा सांसद की बहन का आरोप है नहाते समय ससुर और देवर वीडियो बना रहे थे! जब मैंने विरोध किया तो गालियां देने लगे। पिटाई शुरू कर दी !!
यूपी के फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन को उनके ससुर और देवर ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा है। कासगंज में घर के बाहर ससुर ने बहू को… pic.twitter.com/qyFMDyk72e
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 7, 2025
16 घंटे कमरे में कैद रहा ससुर
Kasganj पुलिस जब आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची, तो दो देवर मौके से फरार हो गए, जबकि ससुर घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर बंद हो गया। पुलिसकर्मी पूरी रात दरवाजे पर तैनात रहे और आरोपी को बाहर आने के लिए लगातार समझाते रहे। आखिरकार सोमवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने ससुर को बाहर निकाला और उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस का बयान
Kasganj सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि Kasganj पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला रानी अवंतीबाई नगर में एक महिला के साथ मारपीट की गई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया और मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी ससुर और एक देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे देवर की तलाश जारी है।