Shahjahanpur: जमीनी विवाद में भाई ने अपने ही सगे भाई की जान ली, बहस के दौरान चले लाठी डंडे

लालच एक ऐसा शब्द जो भी इस शब्द के जाल में फंस गया समझों वो हैवान बन गया। आप सोच रहें होंगे की हम ऐसा क्यों कह रहें तो बता दें कि लालच एक ऐसी चीज है जों रिश्तों में दरारे पैदा कर देती है और अपनों को ही मौत के घाट उतार देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के शाहजहांपुर जनपद के कटरा थाना इलाके से जहाँ एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है। ना सिर्फ इसमें भाई ही का हाथ था बल्कि उसके साथ उसके बच्चे भी इस हत्या को अंजाम दे रहे थे।

दरअसल, मामला थाना कटरा क्षेत्र के गांव छकड़ा पुर का है परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर लगातार विवाद छिड़ा हुआ था। सुबह जब मृतक बहोरन भैंसिया लेकर खूंटी से बांधने गया तो चारों आरोपियों ने घेरकर रामभवन को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का यहां तक की आरोप है कि कई बार डायल 112 के फोन लगाया यहां तक की जब डायल 112 से मदद ना मिली तो उन्होंने हलका इंचार्ज थाना कटरा पर भी फोन कर मदद की गुहार लगाई लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। घायल अवस्था में बहोरन को परिजन सीधे कटरा थाने को लेकर आए जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है और पुलिस मामले की तपतीश में जुटी हुई है।

Exit mobile version