बंधवाई राखी फिर भाई ने बहन की लूट ली आबरू, लहूलुहान किशोरी का कत्ल कर दरिंदे ने शव के साथ किया ये घिनौना कृत्य

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रक्षाबंधन पर्व पर चचेरे भाई ने पहले छोटी बहन से राखी बंधवाई। फिर शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रक्षाबंधन पर्व पर चचेरे भाई ने पहले छोटी बहन से राखी बंधवाई। फिर शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ दुष्कर्म किया। खून से लथपथ बहन को देख दरिंदे का दिल नहीं पसीजा और नागालिग बिटिया की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को पकड़ा पहनाया और शव को ठिकाने लगाने के बाद अपने घर आ गया। सुबह जब नाबागिल की लाश ग्रामीणों ने देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की तो कलयुगी भाई को दबोच कर हत्याकांड और दुष्कर्म की घटना का खुलासा कर दिया।

बिधूना के एक गांव निवासी आरोपी की चार बहनें हैं, लेकिन रक्षाबंधन पर कोई भी बहन राखी बांधने नहीं आई थी। उसी रात शनिवार को घर से कुछ दूर आरोपी अपनी चाची के घर पहुंचा और घर में अकेले सो रही 14 साल की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया। बहन किसी को यह बात बता न सके, इसी वजह से उसने गला दबाकर उसे मार डाला। रविवार को सुबह शव मिलने पर वह ग्रामीणों के साथ रहा। शाम को गौतमबुद्ध नगर में रह रहे चाचा के बेटे-बहू व दो बेटियों के साथ गांव पहुंची चाची व अन्य महिलाओं के साथ उसने हत्यारे को सजा देने की मांग को लेकर हो-हल्ला भी मचाया।

उधर, सोमवार व मंगलवार को वह पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था। इससे पुलिस को शक हो गया इसके बाद आरोपी पुलिस की रडार में था। पुलिस के अनुसार सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब किशोरी का शव गांव लाया गया तो आरोपी चचेरा भाई शव को हाथ में उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा। इस पर पुलिस का शक और भी गहरा गया। किशोरी के पिता के शक जताने के बाद पुलिस ने उसे धर लिया। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में उसने दुष्कर्म और हत्या की बात कबूल कर ली। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि रक्षाबंधन की रात शनिवार को कक्षा आठ की छात्रा अपने घर से करीब 50 मीटर दूर अपने ताऊ के घर गई थी। वहां से रात करीब 10 बजे वह अपने घर पहुंची थी।

एसपी के मुताबिक, 10 अगस्त की सुबह बेटी के देर तक न जागने पर पास ही झोपड़ी में सो रहा पिता घर पहुंचा तो देखा कि बेटी का शव बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला था। चादर व उसके कपड़े खून से सने थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसने अकेली बहन को दबोचा तो वह विरोध करते हुए रोने लगी। भइया ऐसा मत करो कहकर चिल्लाने लगी, तो बहन का मुंह दबा दिया। नशे में उस पर बहन के गिड़गिड़ाने का भी कोई असर नहीं हुआ। उसने बहन के साथ दुष्कर्म किया। जिससे उसे रक्तस्राव होने लगा। अधिक खून बहता देख वह घबरा गया। उसने उसे कपड़े पहनाए और बहन किसी को यह बात बता न सके, इसी वजह से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी अक्सर टीवी व मोबाइल पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा करता था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए साक्ष्य मिटाने का प्रयास भी किया था। इससे चादर में खून लगा मिला था। उधर, किशोरी की हत्या के मामले में पिता ने पांच नामजद पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें चचेरे भाई ने घटना को स्वीकार कर अन्य आरोपी के शामिल न होने की बात कही। आरोपी को जेल भेजने के बाद अन्य चार को परिवार के सुपुर्द कर दिया। एसपी ने बताया कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई। चार युवको को उनके परिवारवालों के हवाले कर दिया गया है। उन्हें गांव नहीं छोड़ने को कहा गया है। जबकि मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

 

Exit mobile version