Mayawati on Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोपों की बौछार कर रही हैं। पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी को निशाना बनाया औऱ अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (BSP Mayawati) ने भी इस मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर आऱोप लगाए हैं।
BJP पर बरसीं माया
ज्ञानवापी मस्जिद के मामले पर बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है। बसपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि- ‘वो गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान बंटाने के लिए चुन-चुन कर धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है’।
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच मायावती ने चेतावनी दी। मायावती की पार्टी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। इसमें मायावती ने ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद पर चेतावनी देते हुए कहा, “आजादी के वर्षों बाद यहां ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल और अन्य स्थलों के मामलों की आड़ में जिस तरह से षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है, तो इससे अपना देश मज़बूत नहीं, कमज़ोर ही होगा। इस ओर BJP को ध्यान देने की आवश्यकता है।”
(BY: VANSHIKA SINGH)