आकाश आनंद को बसपा से बड़ा झटका.. सभी पदों से निष्कासित, आनंद कुमार को मिली नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी को दो नए राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल को-ऑर्डिनेटर) मिले हैं।

BSP Meeting

BSP Meeting: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी को दो नए राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल को-ऑर्डिनेटर) मिले हैं। अब आकाश आनंद की जगह उनके पिता और BSP के महासचिव आनंद कुमार (Anand Kumar) तथा राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

BSP प्रमुख मायावती ने लखनऊ में पार्टी की एक अहम बैठक (BSP Meeting) बुलाई जिसमें यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। साथ ही आकाश आनंद को BSP के सभी पदों से हटा दिया गया है।

इस बैठक में BSP प्रमुख मायावती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उनके भाई आनंद कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम मौजूद थे। हालांकि आकाश आनंद इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

पिछले साल भी BSP से मिला था झटका

मायावती ने पिछले साल मई में अपने भतीजे आकाश आनंद को BSP के नेशनल को-ऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया था। हालांकि, दिसंबर 2023 में उन्होंने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को मायावती ने अपना यह फैसला वापस ले लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक आकाश आनंद पूर्ण परिपक्वता नहीं हासिल कर लेते तब तक उन्हें इन अहम जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा।

यह भी पढ़े: बसपा से दुरी बना रहे आकाश आनंद; मायावती की अहम बैठक में नहीं हुए शामिल, क्या है वजह?

आकाश आनंद का विवादित बयान

सीतापुर में आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार को ‘आतंक की सरकार’ बताया था जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा कुछ अन्य जनसभाओं में भी वे जोश में आकर ऐसे शब्द बोल गए जिनकी काफी आलोचना हुई। उनके कुछ बयानों में ‘जूते मारने का मन करता है’ जैसी तीखी टिप्पणियां भी शामिल थीं जो विवादों में आ गईं।

Exit mobile version