Bulandshahr crematorium video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की करतूत ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। सलेमपुर थाना क्षेत्र Bulandshahr के गांव कैलावन में स्थित श्मशान घाट में एक कार के भीतर महिला संग अश्लील हरकत करते भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में नेता को अर्धनग्न अवस्था में महिला के साथ पकड़ते हुए स्थानीय लोगों ने घेर लिया और वीडियो बना लिया। आरोपी की पहचान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के ज़िला मंत्री राहुल वाल्मीकि के रूप में हुई है। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।
*बुलंदशहर
बुलंदशहर: श्मशान में शादीशुदा महिला से अय्याशी करते पकड़ा गया भाजपा का जिला मंत्री।
श्मशान में कार के अंदर भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि शादीशुदा महिला संग मना रहा था रंगरलिया।
वीडियो में पकड़े जाने पर लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगता दिख रहा है भाजपा का जिला मंत्री।… pic.twitter.com/ZWG45xhHSO
— Abhishek Tyagi (@abhishek03tyagi) July 12, 2025
श्मशान में शर्मसार करने वाला कांड
घटना Bulandshahr के गांव कैलावन की है, जहां श्मशान घाट के पास खड़ी एक कार में भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। ग्रामीणों ने जब संदेह के आधार पर कार को घेरा, तो अंदर का नज़ारा देख सभी हैरान रह गए। ग्रामीणों ने नेता को बाहर खींच लिया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में राहुल वाल्मीकि ज़मीन पर बैठकर पांव छूते हुए और रहम की भीख मांगते नज़र आ रहे हैं।
पार्टी ने लिया सख्त एक्शन
वीडियो वायरल होते ही भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने त्वरित एक्शन लेते हुए राहुल वाल्मीकि को अनुसूचित मोर्चा के ज़िला मंत्री पद से तत्काल निष्कासित कर दिया है। साथ ही पत्र जारी कर स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जांच पूरी होने तक की गई है। पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी सदस्य को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस कर रही जांच, FIR का इंतजार
Bulandshahr पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पीड़िता या ग्रामीणों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने न केवल भाजपा संगठन को झटका दिया है, बल्कि धार्मिक स्थल पर हुई इस हरकत ने जनता को भी गुस्से से भर दिया है।