बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिलदहला देने वाले हादसे से इंसान ही नहीं बल्कि ‘इंद्रदेव’ की आंख से आंसू छलक पड़े।यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई। कार के पलटते ही उस पर आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। कार के अंदर सवार 6 में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका इजाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना इलाके में जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग स्थित चांदौक चौराहे के पास बदायूं की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित एक पुलिया से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार एक मासूम समेत कुल पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि, हादसे में एक युवती की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कार की स्पीड तेज थी। जिसके कारण चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह सीधे पुलिस से टकरा गई। टकराते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
जानकार के मुताबिक, कार सवार बदायूं में शादी समारोह में गए हुए था। वह बदायूं से दिल्ली लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद दिल्ली में रहते हैं। देर रात उनकी पुत्रियां गुलनाज, मोमिना, पुत्र तनवीज अहमद, एक अन्य किशोरी निदा उर्फ जेवा और जुबेर अली निवासी खैरपुर बल्ली थाना सहसवान के साथ उनका दो वर्षीय पुत्र जैनुल बुधवार सुबह कार से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। जहां कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें मोमिना, तनवीज, निदा, जुबेर अली और दो वर्षीय जैनुल की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसी गुलनाज का उपचार चल रहा है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। बुलंदशहर में सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है। हादसे के बाद अचानक तेज बारिश होने लगी, जिसने आग पर कुछ हद तक काबू किया। यही वजह रही कि कार के अंदर से युवती को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी मृतकों के शव पूरी तरह से जल चुके थे। मासूम बच्ची का शव उसकी मां की गोद पर था। जिसने भी ये दृश्य देखा उसकी रूह कांप गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के टकराने के बाद आग लग गई, जिससे कोई भी बाहर नहीं आ सका।
बुलंदशहर के एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि सुबह 5.50 बजे जहांगीराबाद पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। एक घायल गुलनाज को इलाज के लिए भेजा गया है। अन्य पांच यात्रियों की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये छह लोग बदायूं में एक शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। जांच में सामने आया है कि अचानक ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से टकराकर पलट गया और आग लग गई।