बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली घटना, फेरी लगाकर गुजारा करने वाले युसूफ को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मामूली विवाद के बाद एक फेरीवाले युसूफ (40 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Bulandshahr Yusuf hawker beaten to death: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां डिबाई कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर दोराहा पर एक फेरी लगाने वाले युवक युसूफ खान (40 वर्ष) की कुछ लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी। यह घटना एक मामूली विवाद के बाद हुई बताई जा रही है। छतारी निवासी युसूफ अपनी पत्नी शकीला और पांच बच्चों के साथ रहता था और पिछले 15 वर्षों से गांव-गांव में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचकर परिवार का एकमात्र सहारा था। रविवार को युसूफ जब भीमपुर दोराहा पर था, तभी दो-तीन तथा अन्य अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेहोशी की हालत में परिजनों ने युसूफ को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी शकीला की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेंद्र वर्मा और भारत नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

घटना की गंभीरता को देखते हुए, कस्बा छतारी के मोहल्ला नगला बंजारा में युसूफ के शव को भारी Bulandshahr  पुलिस बल की मौजूदगी में दफनाया गया। इस दौरान एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह और सीओ प्रखर पांडेय समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Image

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

युसूफ की अचानक मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उसके पांच बच्चों— फरहान, सोहिल, जन्नत, सुभाना, साजिया और अली— और पत्नी शकीला का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने Bulandshahr प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, क्योंकि युसूफ ही पूरे परिवार का भरण-पोषण करने वाला एकमात्र व्यक्ति था। इस जघन्य वारदात ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

यूपी में 97% SIR पूरा, अंतिम वोटर लिस्ट 7 फरवरी 2026 को होगी प्रकाशित; 1533 विदेशी मतदाता भी पंजीकृत

Exit mobile version