Bulandshahr Murder Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहाँ बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे सूफियान की निर्मम हत्या कर दी गई। कोतवाली देहात क्षेत्र के नीमखेड़ा-ग्यासपुर मार्ग पर हमलावरों ने सूफियान और उसके भाई अकरम की कार को ओवरटेक कर रोका और उन पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए भागे सूफियान को आरोपियों ने अपनी स्कॉर्पियो कार से बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में अकरम गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने भाजपा नेता पिंटू उर्फ सतेंद्र समेत चार नामजद और अज्ञातों के खिलाफ हत्या, लूट और फायरिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
https://twitter.com/hindipatrakar/status/2007993665013330060
वारदात का विवरण
मृतक सूफियान के भाई मोहम्मद उजैफा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, सूफियान, अकरम और उनका साथी कादिर अली अपनी कार से खुर्जा में एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। गांव नीमखेड़ा के पास एक सफेद स्कॉर्पियो ने उनका रास्ता रोका। गाड़ी से उतरे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। जब सूफियान अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर भागा, तो आरोपियों ने उसे अपनी एसयूवी से रौंद दिया।
आरोपियों पर केवल हत्या ही नहीं, बल्कि लूटपाट का भी आरोप है। तहरीर के अनुसार, हमलावर अकरम की लाइसेंसी पिस्टल, मोबाइल फोन और सूफियान का मोबाइल भी लूट ले गए। भागते समय आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और तनाव
यह मामला दो राजनीतिक परिवारों के जुड़ाव के कारण बेहद संवेदनशील बना हुआ है:
पीड़ित पक्ष: मृतक सूफियान बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम (स्वर्गीय) का भतीजा था। परिवार के अन्य सदस्य भी राजनीति में सक्रिय हैं; उनके चाचा हाजी यूनुस सदर ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और वर्तमान में उनकी चाची इस पद पर हैं।
आरोपी पक्ष: मुख्य नामजद आरोपियों में शामिल पिंटू उर्फ सतेंद्र भाजपा का स्थानीय पदाधिकारी (ग्रामीण मंडल मंत्री) बताया जा रहा है। पिंटू का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह दिल्ली के एक व्यापारी से लूट के मामले में जेल जा चुका है।
Bulandshahr पुलिस की कार्रवाई
Bulandshahr एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं जो लगातार दबिश दे रही हैं।
सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सूफियान का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें चोटों के कारण मृत्यु की पुष्टि हुई है। दोपहर की नमाज के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पुलिस अब लूटी गई पिस्टल और अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास कर रही है।










