Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 45 लोग घायल हुए हैं।
राहत और बचाव कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था कराई। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया।
कैलाश अस्पताल में 29, मुनी सीएचसी में 18 और जटिया अस्पताल में 10 घायलों को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कैलाश अस्पताल में दो बच्चों समेत छह लोगों और मुनी सीएचसी में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में चांदनी (12), रामबेटी (62), ईपू बाबू (50), धनीराम (40), मौश्री और शिवांश (6) समेत आठ लोग शामिल हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ चार थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही और राहत कार्यों में जुटी रही।
यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालु कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव के रहने वाले थे। वे रविवार शाम करीब छह बजे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगामेडी मंदिर में जात लगाने के लिए निकले थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। लेकिन घटाल गांव के पास यह बड़ा हादसा हो गया।
रात 2 बजे हुआ हादसा
बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 2:15 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। कंटेनर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और सभी श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 45 घायल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बाकी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने ट्रैक्टर और कंटेनर दोनों को कब्जे में ले लिया है। कंटेनर चालक से पूछताछ की जा रही है।
बुलंदशहर का यह हादसा श्रद्धालुओं के परिवारों के लिए बेहद दुखद साबित हुआ। राजस्थान के गोगामेडी मंदिर दर्शन को निकले लोगों की यात्रा बीच रास्ते में ही मातम में बदल गई। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।