Saddam Khan, Siddharth Nagar। जिले के जिला मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 451 जोड़ों का शादी और निकाह हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल और जिले के विधायकों के साथ जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में 353 जोड़ों की हिंदू रीति रिवाज 59 मुस्लिम जोड़ों का निकाह और 39 जोड़ों का बौद्ध धर्म के अनुसार शादी कराई गई।
धूम धाम से गरीब बेटियों की उठी डोली, उपहारों से भरी झोली
कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से बेसिक शिक्षा कार्यालय के बगल के विशाल ग्राउंड में पंडाल लगाए जा रहे थे। खूबसूरत तरीके से सजाए गए पंडाल में इन सभी जोड़ों का की शादी और निकाह उनके रीति रिवाज के अनुसार शासन के दिशा निर्देश में कराया गया।
यह भी पढ़ें : मंत्री न बनाए जाने पर दिखा पार्टी MLA का गुस्सा, पार्टी के उप नेता के पद से दिया इस्तीफा
कार्यक्रम में शामिल हिंदू मुस्लिम जोड़े अपनी शादी और निकाह से काफी खुश दिखे और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से उन गरीबों की भी शादी हो जा रही है जो पैसे के अभाव में बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्या हैं शासन के निर्देश
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि आज इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 451 जोड़ों की शादी कराई गई । उन्होंने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में सभी जोड़ों को 35 हज़ार उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। बाकी धनराशि से उन्हें घरेलू वस्तुएं उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य दिए गए 539 जोड़ों की शादी का लक्ष्य इस बार पूरा नहीं हो सका । बाकी बचे जो जोड़े हैं उनको तलाश कर उनकी शादी विधि विधान के अनुसार कराई जाएगी।