शाहजहांपुर में बिगड़े बोल से बवाल! पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद थाने का घेराव, सड़कों पर उतरे हजारों लोग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 12 सितंबर की रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक व्यक्ति ने पैगंबर मोहम्मद साहब और इस्लामिक धर्मग्रंथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीती रात (12 सितंबर) उस वक्त हालात बिगड़ गए जब सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब और इस्लामिक धार्मिक ग्रंथों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल हो गई। इस पोस्ट के सामने आते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया और हजारों की संख्या में लोग विरोध जताने के लिए सदर बाजार थाने के बाहर जमा हो गए।

प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और तोड़फोड़ की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

सोशल मीडिया पोस्ट से भड़का मामला

जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है उसका नाम केके दीक्षित बताया जा रहा है। उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद और मुस्लिम धर्मग्रंथ को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखीं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। ईदगाह कमेटी के सचिव कासिम रजा ने इस संबंध में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें : बाढ़ पीड़ितों के लिए CM भगवंत मान का ऐलान, 45 दिनों में मिलेगा…

डीएम ने स्पष्ट किया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में न आएं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि दोषी को कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी और शहर में अमन-चैन को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।

Exit mobile version