मिल्कीपुर के सियासी दंगल से सीएम योगी आदित्यनाथ की हुंकार, महाकुंभ का दुष्प्रचार कर रहे अखिलेश यादव

CM Yogi Adityanath Public meeting in Milkipur: मिल्कीपुर में बोले सीएम योगी आदित्यनथ, महाकुंभ का दुष्प्रचार कर रहे अखिलेश यादव, सपा सरकार में रामभक्तों में चली थीं गोलियां।

 CM Yogi Adityanath Public meeting in Milkipur लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में मतदान से ठीक तीन दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समजवादी पार्टी पर तीखा जुबानी हमला बोला। सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी ने हमेशा माफियाओं को संरक्षण दिया है। जब प्रदेश में विकास होता है तो सपा उसका विरोध करती है। समाजवादी पार्टी राम मंदिर का विरोध किया। अब अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

राम भक्तों पर चलवाई गोलियां

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, सपा सरकार में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई गई। भगवान राम के मंदिर से सपाईं को परेशानी हो रही है। विपक्ष को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। दुनिया के लोग आज कुंभ आ रहे हैं संगम में डुबकी लगा रहे हैं। पर अखिलेश यादव के इस पर एतराज है और वह महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। जनता समाजवादियों के चरित्र को जानती है। मिल्कीपुर में अब सपाईयों का खेल नहीं चलने वाला। जनता बीजेपी को जिताने का मन बना चुकी है।

खाली प्लॉट पर लगते थे सपा के झंडे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है। ये आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे। खाली प्लाट दिख जाए तो सपाईयों के चेहरों में मुस्कान आ जाती है। उस प्लाट पर सपा का झंडा लग जाता था। पर अब ऐसा नहीं हो रहा। उन्हें भी पता है कि अगर गरीब को छेड़ा तो पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं।

माफियाओं को जहन्नुम भेजा जा रहा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है। लोग सुरक्षित महसूस करते हैं। व्यापारी सुरक्षित महसूस करते हैं। सपा की सरकार में बेटियां सड़क पर नहीं निकल सकती थीं। व्यापारियों को लूट लिया जाता था। लोगों की संपत्ति पर भूमाफिया कब्जा कर लेते थे और जो जितना बड़ा डकैत उसे उतना बड़ा ओहदा दिया जाता था पर अब माफियाओं को जहन्नुम भेजा जा रहा है।

जिससे विकास का लाभ जन-जन को मिले

सीएम योगी ने आगे कहा कि, अयोध्या का विकास हो रहा है। आज अयोध्या के लोग दुनिया में कहीं पर भी जाते हैं तो उनका सम्मान किया जाता है। सपा की सरकार में राम की पैड़ी पर जल सड़ता रहता था पर अब लाखों लोग आकर वहां पर डुबकी लगा रहे हैं। अयोध्या को पुराना गौरव प्राप्त हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि मिल्कीपुर में विकास की उपलब्धियों को आगे पहुंचाना है। इसके लिए जरूरी है कि यहां के सपूत चंद्रभानु पासवान को जिताकर भेजें जिससे विकास का लाभ जन-जन को मिले।

इस वजह से खास है मिल्कीपुर

अयोध्या को समाहित किए फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण बीजेपी को पूरे देश में किरकिरी का सामना करना पड़ा था। मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने इस संसदीय सीट को सपा की झोली में डाल दिया था। इसीलिए मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी हो रहा है। सीएमयोगी आदित्यनाथ की दिलचस्पी का कारण भी यही है कि यह क्षेत्र अयोध्या से सटा हुआ है।

मिल्कीपुर पर सीएम योगी की नजर

सीएम योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर पर बेहद बारीकी से दृष्टि जमाए हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, रामू प्रियदर्शी से न सिर्फ उन्होंने लखनऊ बुलाकर मुलाकात की, बल्कि जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी का स्वास्थ्य खराब होने पर दूरभाष पर उन्होंने वार्ता की। वहीं अनदेखी से नाराज गोसाईंगंज से विधायक रहे इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू को भी लखनऊ बुलाकर सीएम ने मुलाकात की थी, जिसके बाद खब्बू चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं।

Exit mobile version